'घोटाले रोककर हमने देश बनाया, ना कि शीशमहल'!"- विपक्ष का नाम लिए बिना भ्रष्टाचार पर बोलें PM मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने गरीबी हटाने के नाम पर झूठे नारे लगाने वालों को करारा जवाब दिया और कहा कि उनकी सरकार ने असल में गरीबों का भला किया है. साथ ही, बिना किसी का नाम लिए मोदी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात की और बताया कि कैसे उन्होंने सरकारी पैसे को देश के विकास में लगाया. जानें पूरी बात, पीएम मोदी ने विपक्ष को किस तरह दिया जवाब!

PM Modi Strong Counterattack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कुछ अहम मुद्दों पर विपक्ष को घेरा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमने देश में गरीबी हटाने के लिए सच्चे प्रयास किए हैं, ना कि पुराने झूठे नारे. "हमने 5 दशकों तक गरीबी हटाने के झूठे नारे सुने, लेकिन अब हमारी सरकार ने असल में गरीबों के लिए काम किया. आज 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं," मोदी ने कहा.
राहुल गांधी पर निशाना: गरीबों की बात 'बोरिंग' नहीं है
राहुल गांधी ने हाल ही में राष्ट्रपति के अभिभाषण को "बोरिंग" करार दिया था. पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन लोगों ने गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन करवाए, उन्हें अब गरीबों की असल स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता. पीएम ने बिना राहुल का नाम लिए यह निशाना साधा और कहा कि यह लोग गरीबों के असल मुद्दों को न समझ पाते हैं, न उनकी बात सुन पाते हैं.
केजरीवाल पर हमला: भ्रष्टाचार पर रोक और विकास की बात
पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया. उन्होंने बिना उनका नाम लिए कहा, "हमने देश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर विकास की दिशा में कदम बढ़ाए. इस पैसे से हमने कोई शीश महल नहीं बनाए, बल्कि देश के विकास में काम लगाया." मोदी का इशारा उन नेताओं की ओर था, जो विकास के नाम पर अपनी सरकारों के समय महंगे महल और आलीशान इमारतें बनवाते हैं, जबकि उनकी सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी से काम किया.
देश के विकास में ईमानदारी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार ने देश में ईमानदारी और विकास की नींव रखी है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण रखा है और सभी योजनाओं का फायदा सीधे जनता तक पहुँचाने का काम किया है. मोदी ने बताया कि ये बदलाव तभी संभव हुआ जब सरकार ने सरकारी खजाने का सही तरीके से इस्तेमाल किया और हर एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की दिशा में काम किया.
नए भारत की दिशा, मोदी का विकास पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर नए भारत की दिशा की बात की. उन्होंने कहा, "हमने देश को गरीबों के लिए सच्चा विकास दिया और पुराने झूठे नारों से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाए." पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने हर तबके के लोगों के लिए काम किया है और आने वाले समय में भी विकास का यह सफर जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण न केवल विपक्ष के नेताओं को जवाब देने वाला था, बल्कि यह देश के विकास के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से सामने लाया. अब देखना यह होगा कि विपक्ष इस भाषण पर क्या प्रतिक्रिया देता है.