score Card

पीएम मोदी ने पुतिन को 73वें जन्मदिन पर फोन कर दी बधाई, दोनों नेताओं ने की भारत-रूस संबंधों की प्रगति की समीक्षा

पीएम मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस संबंधों की प्रगति की समीक्षा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर फोन कर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और भविष्य में सहयोग को और गहरा करने की दिशा पर चर्चा की.

अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना 

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और सभी कार्यों में सफलता की कामना की. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस संबंधों की मजबूती पर संतोष व्यक्त किया और यह दोहराया कि दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी "विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी" वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच ऊर्जा, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को और गति मिलेगी, जिससे द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

वहीं, पुतिन ने भी भारत के साथ संबंधों को लेकर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि रूस भारत के साथ सभी क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और भारत की आर्थिक प्रगति की प्रशंसा की.

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा 

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी संक्षिप्त चर्चा की, जिसमें वैश्विक शांति, बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. दोनों देशों ने एक-दूसरे के हितों और प्राथमिकताओं के प्रति समर्थन जारी रखने का भरोसा दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के अंत में कहा कि वे इस वर्ष के अंत में आयोजित होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. यह बैठक दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी.

calender
07 October 2025, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag