score Card

आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी की दस्तक, ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज से की मुलाकात

PM Modi Adampur Airbase visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. यहां उन्होंने वायुसेना अधिकारियों से जानकारी ली और ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की. हाल ही में पाकिस्तान और PoK में हुई एयरस्ट्राइक्स के बाद यह पीएम का पहला एयरबेस दौरा रहा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Adampur Airbase visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से ब्रीफिंग ली और ऑपरेशन से जुड़े जवानों से बातचीत की. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों गहरा तनाव देखने को मिला, जो कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक्स के बाद सामने आया.

पीएम मोदी ने इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, "आज सुबह आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन गया और हमारे वीर वायुयोद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ता और निर्भयता की मिसाल बने इन वीरों से मिलना एक बहुत ही विशेष अनुभव रहा. भारत अपने सशस्त्र बलों का हमेशा ऋणी रहेगा."

पंजाब के एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री का यह दौरा 6–7 मई की रात को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और PoK में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. यह एयरस्ट्राइक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर गहराई तक जाकर आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त किया. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने रणनीतिक तरीके से हर बार उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस चार दिवसीय संघर्ष में पाकिस्तान की सैन्य अवसंरचना को काफी नुकसान हुआ.

पीएम मोदी ने दी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी चेतावनी

सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले राष्ट्रीय संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "भारत ने अब आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक नई रेखा खींच दी है. हमारे बहादुर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को हासिल करने में अभूतपूर्व वीरता का प्रदर्शन किया है. मैं इस वीरता को हर मां, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं."

खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को भी दिया श्रेय

प्रधानमंत्री ने देश की खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों के योगदान को भी विशेष रूप से सराहा. उन्होंने कहा, "हमने बीते कुछ दिनों में देश की क्षमता और आत्मसंयम दोनों को देखा है. सबसे पहले मैं हर नागरिक की ओर से हमारे सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को नमन करता हूं."

10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) के बीच हुई बातचीत के बाद संघर्षविराम पर सहमति बनी. हालांकि भारत ने यह साफ कर दिया है कि यह केवल एक अस्थायी विराम है, स्थायी समाधान नहीं. भारत का अगला कदम पाकिस्तान के भविष्य के व्यवहार पर निर्भर करेगा.

calender
13 May 2025, 12:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag