score Card

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार राज्यों का दौरा: विकास परियोजनाओं की सौगात और जनसभाएं

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत सिक्किम से करेंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार और कूचबिहार में नगर गैस वितरण परियोजना की नींव रखेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पीएम मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे इन राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उनकी यात्रा की शुरुआत सिक्किम से होगी, जहां वह ‘सिक्किम ऐट 50’ कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं की नींव रखेंगे. इसके अंतर्गत नामची में 500 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, सांगाचोलिंग में रोपवे और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान जैसी योजनाएं शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल का दौरा

पश्चिम बंगाल में मोदी अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में नगर गैस वितरण परियोजना की शुरुआत करेंगे. इस 1,010 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना का उद्देश्य 2.5 लाख घरों और 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पाइप गैस से जोड़ना है. इसके अलावा 19 नए सीएनजी स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्वच्छ और सस्ता ईंधन उपलब्ध होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

बिहार दौरा

बिहार में पीएम पटना एयरपोर्ट के 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जो सालाना एक करोड़ यात्रियों को सेवा देने में सक्षम होगा. इसके साथ ही बिहटा हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव की नींव भी रखी जाएगी. अगले दिन वे काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे, जिसमें नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट प्रमुख है. इससे बिहार और पूर्वी भारत में ऊर्जा आपूर्ति मजबूत होगी.

यूपी दौरा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री 2,120 करोड़ रुपये की लागत वाले मेट्रो प्रोजेक्ट के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल खंड का उद्घाटन करेंगे, जिसमें पांच भूमिगत स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा सड़क और बिजली परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी. पीएम आयुष्मान वय वंदना योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे.

calender
28 May 2025, 04:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag