score Card

PM Modi's Prayagraj Visit: बसंत पंचमी के बाद महाकुंभ स्नान करेंगे PM मोदी, तारीख तय, CM योगी भी रहेंगे मौजूद

Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में साधु-संतों के साथ ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के आगामी दौरे को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. प्रशासन ने सभी तैयारियां तेज कर दी हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का दौरा तय हो गया है. प्रशासन इन उच्च पदस्थ नेताओं के दौरे को लेकर पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं और हर स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

प्रधानमंत्री का दौरा

वहीं सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी 2025 को प्रयागराज में संगम पर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान वे कई सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए संगम क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ में संगम स्नान करेंगे और गंगा पूजन में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. उनके कार्यक्रम के चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आगमन

बताते चले कि उपराष्ट्रपति 1 फरवरी को संगम पर पवित्र स्नान करेंगे, जबकि राष्ट्रपति 10 फरवरी को प्रयागराज का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति इस दौरान कुछ प्रमुख आयोजनों में भाग लेंगे. इन दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य तैयारियों को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम

इसके अलावा आपको बता दें कि इन अतिविशिष्ट नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा है.

calender
21 January 2025, 09:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag