शामली में STF और मुस्तफा कग्गा गैंग के बीच एनकाउंटर, 1 लाख के इनामी बदमाश समेत 4 ढेर, एक पुलिसकर्मी को लगी गोली
यूपी के शामली में सोमवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद मारा गया. साथ ही उसके तीन साथी भी इस मुठभेड़ में मारे गए. एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि अरशद पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उस पर एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज थे.

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ की कुछ बदमाशों संग मुठभेड़ हुई. पुलिस ने झिंझाना क्षेत्र में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद समेत तीन बदमाशों को मठुभेड़ में मार गिराया.वहीं एसटीएफ के इंस्पेक्टर को भी चार गोलियां लगी हैं, जिससे वह घायल हो गए हैं. अरशद पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था.
पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग
दरअसल, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की. इस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अरशद की मौत के साथ ही मुस्तफा कग्गा गैंग को एक बड़ा झटका लगा है. पुलिस अब अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
अरशद पर कई थानों में दर्ज थे मुकदमे
एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों की मौत हो गई है. अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
क्यो बोले एसटीएफ ADG अमिताभ यश?
एसटीएफ एडीजीपी अमिताभ यश ने बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए.’’ उन्होंने बताया, ‘‘अरशद, सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था. मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. अरशद के खिलाफ डकैती, लूट और हत्या के लगभग 12 मामले दर्ज हैं.’’ उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक सुनील को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं और उन्हें पहले हरियाणा के करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर का मेदांता में चल रहा इलाज
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे दो गोली लगीं. उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया. चौथे बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.


