score Card

मेलानिया के साथ ट्रंप का Kiss रह गया अधूरा, वायरल हुआ Awkward moment, क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो उनकी कई आपराधिक मामलों में सजा और दो बार के महाभियोग के बावजूद सत्ता में अपनी जबरदस्त वापसी को दर्शाता है. यह समारोह 40 वर्षों में पहली बार ठंडे मौसम के कारण संसद के भीतर आयोजित किया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथग्रहण से पहले उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के 'एयर किस'का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, ट्रंप  शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दरौरान ट्रंप ने अपनी वाइफ मेलानिया से एक प्यारी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए किस किया. लेकिन किस का अंदाज ऐसा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

क्या था पूरा मोमेंट

जब ट्रंप अपनी पत्नी को किस करने को कोशिश करते हैं, तब मेलेनिया की बड़ी हैट बीच में आ गई और ट्रंप का किस अधूरा रह गया. यह मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया. अब सोशल मीडिया पर एक्स यूजर्स इसको लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक एक्स यूजर ने मजाक करते हुए लिखा: "मैं अब समझ गया हूं कि मेलानिया ने ये बड़ी वाली हैट क्यों पहनी थी - इसने ट्रंप को उनका किस करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम बना दिया.... चतुर महिला...". एक यूजर ने कहा: "ट्रंप मेलानिया को किस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी हैट का किनारा बीच में आ गया. ये अजीब था."

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो उनकी कई आपराधिक मामलों में सजा और दो बार के महाभियोग के बावजूद सत्ता में अपनी जबरदस्त वापसी को दर्शाता है. यह समारोह 40 वर्षों में पहली बार ठंडे मौसम के कारण संसद के भीतर आयोजित किया गया था. इसके साथ ही JD वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की बाइबिल का उपयोग करते हुए, अमेरिकी कैपिटल के रोटुंडा में शपथ ग्रहण की.

समारोह में बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा और मिशेल ओबामा जैसे प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस दौरान मेलानिया ने अपने बेटे बैरन ट्रंप के साथ बैठने का चयन किया, जो समारोह में उपस्थित थे, साथ ही ट्रंप परिवार के अन्य सदस्य जैसे इवांका, डोनाल्ड जूनियर, एरिक और टिफ़नी भी थे.

calender
21 January 2025, 08:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag