score Card

'सिर्फ दो जेंडर, पुरुष और महिला', अमेरिका में ट्रांसजेंडर अधिकारों को झटका, ट्रंप के फैसले से खड़ा हुआ तूफान

Trump Executive Order: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया. जिसमें अमेरिकी सरकार केवल दो लिंगों—पुरुष और महिला—को मान्यता देगी. इस फैसले के बाद ट्रांसजेंडर अधिकारों को लेकर देशभर में विवाद छिड़ गया है. ट्रंप ने इसे एक ऐसे समाज की दिशा में कदम बताया जो योग्यता पर आधारित हो.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Executive Order: ट्रांसजेंडर अधिकारों को लेकर हाल ही में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया. उनके इस फैसले के अनुसार, अब अमेरिकी संघीय सरकार केवल दो जेंडर—पुरुष और महिला—को ही मान्यता देगी. ट्रम्प के इस कदम ने ट्रांसजेंडर समुदाय और उनके अधिकारों के समर्थकों में गुस्से की लहर दौड़ा दी है. इस फैसले के बाद ट्रंप ने एक और सख्त बयान दिया, जिसमें उन्होंने इसे अमेरिकी समाज को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

इस निर्णय के बाद ट्रांसजेंडर अधिकारों को लेकर देश भर में विरोध और समर्थन दोनों ही मुखर हो गए हैं. ट्रंप के समर्थक इसे अमेरिका में कानून व्यवस्था की बहाली की दिशा में एक आवश्यक कदम मान रहे हैं, जबकि आलोचक इसे समाज के लिए एक बड़ा झटका मानते हैं. ट्रंप ने कहा कि उनका उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है जो योग्यता पर आधारित हो, और जो रंगभेद और अन्य सामाजिक असमानताओं से मुक्त हो.

ट्रंप का विवादित फैसला 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ऐलान किया कि वह जल्द ही एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे अमेरिका की संघीय सरकार केवल दो लिंगों—पुरुष और महिला—को ही मान्यता देगी. ट्रंप का यह कदम ट्रांसजेंडर अधिकारों के समर्थकों के लिए बड़ा झटका है, जिन्होंने इस फैसले को असंवेदनशील और भेदभावपूर्ण बताया है.

सिर्फ दो जेंडर- पुरुष और महिला

"आज से, यह संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल दो लिंग होंगे - पुरुष और महिला." ट्रंप ने इस घोषणा के साथ ही अपने प्रशासन की नीतियों का स्पष्ट संकेत दिया. ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर इस तरह के फैसले ने देशभर में बहस को जन्म दिया है.

ट्रंप के फैसले ने अमेरिका में मचाई हलचल

अमेरिका के चुनावी अभियान के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि ट्रांसजेंडर महिलाओं को खेलों में भाग लेने से रोकने के लिए नए कानून बनाए जाने चाहिए. उनका यह बयान रिपब्लिकन पार्टी के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करता है, जो ट्रांसजेंडर अधिकारों का विरोध करते हैं और उन्हें पारंपरिक लिंग मान्यताओं से बाहर मानते हैं.

"हम अपने शहरों में कानून व्यवस्था वापस लाने जा रहे हैं. आज से, अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति के तहत केवल दो जेंडर होंगे, पुरुष और महिला. हम एक ऐसा समाज बनाएंगे जो रंगभेद रहित और योग्यता पर आधारित होगा," ट्रंप ने कहा.

खेल और सार्वजनिक क्षेत्र में बदलाव

ट्रंप के इस आदेश का असर न केवल ट्रांसजेंडर लोगों के खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी पर पड़ेगा, बल्कि यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सभी नीतियों में भी बदलाव लाएगा. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह समाज में जाति और लिंग के आधार पर सामाजिक समावेशन की नीति को समाप्त करेंगे और एक ऐसा समाज बनाएंगे जो योग्यता पर आधारित हो.

"इस हफ्ते, मैं सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हर पहलू में जाति और लिंग को सामाजिक रूप से शामिल करने की सरकारी नीति को भी खत्म कर दूंगा. हम एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जो योग्यता पर आधारित हो," ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा.

calender
21 January 2025, 08:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag