score Card

दिल्ली -NCR में दो दिन होगी झमाझम बारिश, कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाएं दिल्लीवाले

Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड फिर वापस आने वाली है. दिल्ली-एनसीआर में 22 और 23 जनवरी को बारिश और घने कोहरे के कारण तापमान में भारी गिरावट होगी. मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और 26 जनवरी तक ठिठुरन जारी रहने की चेतावनी दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने एक बार फिर करवट लेने की तैयारी कर ली है. 22 और 23 जनवरी को झमाझम बारिश के साथ कड़ाके की सर्दी लौटने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक बारिश और कोहरे के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी.

जनवरी के शुरुआती दिनों में तेज धूप के कारण लोग मार्च जैसे मौसम का एहसास कर रहे थे, लेकिन अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जो फिर से ठंड का अहसास कराने वाला है. दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को अब बारिश और गिरते तापमान के साथ ठंड के लंबे दौर के लिए तैयार रहना चाहिए.

कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में तेज धूल भरी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. दिल्ली में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और सूरज के दर्शन दुर्लभ होंगे.

कोहरे का येलो अलर्ट जारी

22 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो रात, शाम और सुबह के समय लागू रहेगा. हालांकि, 23 जनवरी को कोहरे की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है. बावजूद इसके, दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा होगा.

26 जनवरी तक ठिठुरन जारी रहेगी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 26 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

  • दिल्ली: 22.0°C/11.0°C, AQI: 347

  • नोएडा: 25.0°C/11.0°C, AQI: 209

  • गाजियाबाद: 24.0°C/11.0°C, AQI: 220

  • गुरुग्राम: 23.0°C/10.0°C, AQI: 187

calender
21 January 2025, 07:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag