‘अमेरिका अब पहले से भी महान बनेगा’ – जानें राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने क्या कहा!

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली और आते ही कुछ बड़े फैसले लिए. उन्होंने ऐलान किया कि अमेरिका में ड्रग्स तश्करों को आतंकी घोषित किया जाएगा और अवैध अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा. इसके अलावा, ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की और अमेरिका फर्स्ट नीति को लागू करने का वादा किया. क्या ये बदलाव अमेरिका को फिर से महान बना पाएंगे? जानें ट्रंप के इन फैसलों के बारे में और जानिए उनका नया अमेरिका क्या होगा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Donald Trump Bold Moves: डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली और शपथ लेते ही उन्होंने कई अहम फैसले और घोषणाएं कीं. ट्रंप के इन फैसलों से अमेरिका के भविष्य में बड़े बदलाव आने वाले हैं. आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले ही भाषण में क्या-क्या ऐलान किए और ये बदलाव कैसे अमेरिका को प्रभावित करेंगे.

दुनिया में फिर से सम्मानित होगा अमेरिका

ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका का स्वर्ण युग अब शुरू हो रहा है. हमारा देश फिर से फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में अपनी प्रतिष्ठा बनाएगा.' ट्रंप का मानना है कि अमेरिका अब फिर से एक महान, मजबूत और असाधारण देश बनेगा. उन्होंने अमेरिका फर्स्ट नीति का पालन करने का भी वादा किया, जो अमेरिका के हितों को सबसे पहले प्राथमिकता देने का है.

राष्ट्रपति बनने के साथ ही किए गए ये ऐलान

  1. ड्रग्स तश्करों के खिलाफ कड़ा रुख: ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ड्रग्स तश्कर अब आतंकी घोषित होंगे. इस फैसले से ड्रग्स तश्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.

  2. अवैध अप्रवासियों का बाहर होना: ट्रंप ने ऐलान किया कि वे अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर करेंगे. इसका मतलब है कि वे अपनी नीति को और सख्त बनाएंगे.

  3. मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी: ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की, जिससे यह संकेत मिला कि वे सीमा सुरक्षा को लेकर और सख्त कदम उठाएंगे.

ट्रंप के और बड़े फैसले

  • अमेरिका फर्स्ट नीति: अमेरिका की सुरक्षा और समृद्धि के लिए यह नीति लागू होगी
  • मेरे लिए कोई घुसपैठ नहीं: ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी
  • रंगभेद नहीं, सिर्फ प्रतिभा को प्राथमिकता: अमेरिका में अब किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा और केवल प्रतिभा को महत्व दिया जाएगा.
  • चीन पर कड़ा रुख: ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार में कड़े कदम उठाने का ऐलान किया
  • नए टैक्स और टैरिफ: ट्रंप दूसरे देशों से आने वाले सामान पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाने के पक्षधर हैं
  • अंतरिक्ष में अमेरिका का परचम: ट्रंप ने अमेरिका को अंतरिक्ष में भी प्रमुख शक्ति बनाने की योजना बनाई है.

अमेरिकी सेना को मिलेगा स्वतंत्रता: ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना अब अपने मिशन को स्वतंत्र रूप से पूरा कर सकेगी और दुनिया में किसी भी देश के हस्तक्षेप से मुक्त होगी.

नए प्रोजेक्ट्स और योजनाएं: ट्रंप ने पनामा नहर पर नियंत्रण वापस लेने, गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलने और अमेरिका के मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की योजनाओं का भी ऐलान किया.

आखिरकार, ट्रंप का संदेश:ट्रंप ने ये भी कहा कि हम सपने देखेंगे और उन्हें पूरा करेंगे। अमेरिका अब पहले से कहीं ज्यादा महान और शक्तिशाली बनेगा.

नया युग, नए बदलाव

ट्रंप के इन ऐलानों से यह साफ है कि वे अमेरिका में बड़े बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके लिए अमेरिका का भविष्य बहुत ही सुनहरा है और वो इसे हासिल करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं. अगर आप ट्रंप के इन नए फैसलों से प्रभावित हैं, तो हमसे अपनी राय जरूर शेयर करें.

calender
21 January 2025, 12:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो