पनामा नहर से लेकर मेक्सिको बॉर्डर तक, शपथ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े फैसले
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद दुनिया को अपना तेवर वाला अंदाज दिखाया है. अपने पहले संबोधन में ही उन्होंने चीन को खुली चुनौती देते हुए पनामा नहर, टैक्स नीति और मेक्सिको बॉर्डर जैसे मुद्दों पर बड़े फैसलों का ऐलान किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद अपने फैसलों से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. शपथ ग्रहण के बाद पहले ही संबोधन में उन्होंने चीन को खुली चुनौती दी और पनामा नहर का मुद्दा उठाते हुए अमेरिकी हितों को सर्वोपरि रखने की बात कही. अपने बयान में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनका प्रशासन ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीति पर चलते हुए हर बाधा को पार करेगा.
अपने आक्रामक फैसलों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप ने यह संदेश दिया कि उनका कार्यकाल पूरी तरह से बदलाव का प्रतीक होगा. चाहे बात मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने की हो, पनामा नहर का नियंत्रण वापस लेने की या फिर अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की, हर कदम अमेरिकी संप्रभुता को मजबूत करने के लिए उठाया जाएगा। आइए, जानते हैं उनके प्रमुख फैसलों के बारे में.
पनामा नहर पर नियंत्रण वापस लेने का दावा
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि पनामा नहर से गुजरने वाले अमेरिकी जहाजों पर अत्यधिक शुल्क लगाया जा रहा है. उन्होंने चीन को चुनौती देते हुए कहा कि अमेरिका जल्द ही पनामा नहर का नियंत्रण फिर से अपने हाथों में लेगा और चीन के प्रभाव को खत्म करेगा.
उत्पादों पर टैक्स और घुसपैठ पर लगाम
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अन्य देशों के उत्पादों पर टैक्स और टैरिफ लगाया जाएगा ताकि अमेरिकी नागरिकों को अधिक समृद्ध बनाया जा सके. उन्होंने अवैध घुसपैठ पर सख्ती का ऐलान करते हुए अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू करने की भी बात कही.
मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार और नया नाम
उन्होंने मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के अपने पुराने वादे को दोहराया और संगठित अपराध पर लगाम लगाने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही, उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर "अमेरिका की खाड़ी" रखने की बात कही.
थर्ड जेंडर पर बड़ा ऐलान
ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका में केवल दो जेंडर, पुरुष और महिला, मान्य होंगे. इसके साथ ही, उन्होंने अमेरिकी सैनिकों को अधिक अधिकार देने और अंतरिक्ष में मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का भी वादा किया.
निष्कासित सैनिकों की बहाली
राष्ट्रपति ने उन सैनिकों को वापस बहाल करने का ऐलान किया जिन्हें वैक्सीन अनिवार्यता का विरोध करने पर निष्कासित कर दिया गया था. उन्होंने इन सैनिकों को पूरी सैलरी देने का भी भरोसा दिलाया.
ड्रग तस्करों पर कड़ा रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित करने की योजना का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को कोई जगह नहीं मिलेगी.
शांति स्थापना को विरासत बनाने का लक्ष्य
ट्रंप ने अपने विरोधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में युद्ध नहीं होंगे, बल्कि शांति स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि उनकी विरासत ‘शांति स्थापना’ के रूप में जानी जाएगी.
जो बाइडेन पर तीखा हमला
अपने संबोधन में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अमेरिका के लिए घातक साबित हुआ. उन्होंने कहा कि बाइडेन ने न तो सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की और न ही ग्लोबल इवेंट्स को सही तरीके से संभाला.
अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि आज से अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत हो चुकी है. अब दुनिया अमेरिका का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी और ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति पर चलते हुए देश को समृद्ध बनाने पर जोर दिया जाएगा.


