Taiwan Earthquake: आधी रात भूकंप से कांपा ताइवान, 15 लोग घायल; बढ़ सकता है आंकड़ा
Taiwan Earthquake: ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि 15 लोगों को मामूली चोटों के साथ अस्पताल भेजा गया है. विभाग ने बताया कि इनमें एक बच्चे समेत छह लोग शामिल हैं, जिन्हें ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक घर के मलबे से निकाला गया.

Taiwan Earthquake: सोमवार आधी रात ताइवान में आए जोरदार भूकंप के झटकों से धरती हिल गई. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 मापी गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. अमेरिकी भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के अनुसार, यह झटके स्थानीय समयानुसार रात 12:17 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में था.
15 लोग घायल, बचाव अभियान जारी
आपको बता दें कि भूकंप के कारण अब तक 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें से छह लोगों को ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से निकाला गया. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, किसी की जान जाने की खबर फिलहाल नहीं है. ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि झूवेई पुल समेत कुछ संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है.
क्षति का आकलन जारी
इसके अलावा आपको बता दें कि ताइवान के केंद्रीय मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता को 6.4 दर्ज किया है. अधिकारी अब भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और बचाव कार्य जारी है. ताइवान में भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि यह इलाका 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है.


