अमेरिका के हिटलर बनेंगे ट्रंप? रैली में एलन मस्क के हाथ के इशारे ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, देखें Video
Elon Musk Nazi Allegations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क का एक वीडियो वायरल हो गया. इसमें उन्होंने मंच पर सीने पर हाथ मारकर हवा में इशारा किया. सोशल मीडिया पर इस इशारे को नाजी सलामी से जोड़ते हुए मस्क की आलोचना की गई, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे उनके जोश का प्रतीक माना.

Elon Musk Nazi Allegations: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया है. इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने मस्क की मंशा पर सवाल उठाए हैं, और उनके हाव-भाव की तुलना नाजी सलामी से की है. एलन मस्क का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर एक बवाल का कारण बन चुका है, और उनके इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है.
ट्रंप के उद्घाटन समारोह में एलन मस्क ने जब मंच पर जोश में आकर सीने पर हाथ मारा और हवा में हाथ लहराया, तो भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी सराहना की. हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर मस्क के इस व्यवहार को नाजी सलामी से जोड़ते हुए आलोचना की गई. इस वीडियो के वायरल होते ही मस्क पर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई, और कई यूजर्स ने इसे भ्रामक और आपत्तिजनक करार दिया.
DO NOT BELIEVE THE MEDIA
The media is misleading you. Elon Musk never did a Nazi salute. Watch the full video: He simply gestured and said, “Thank you, my heart goes out to you.” pic.twitter.com/e3vBaLoVqx— DogeDesigner (@cb_doge) January 20, 2025
एलन मस्क के हाव-भाव पर उठे सवाल
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क ने अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई. जब मस्क ने स्टेज पर अपने भाषण के बाद हाथ को सीने पर मारा और फिर हवा में लहराया, तो लोग इसे सिर्फ उत्साह के रूप में देख रहे थे. लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके इस इशारे की तुलना नाजी सलामी से की, जो एडोल्फ हिटलर द्वारा इस्तेमाल की जाती थी.
Elon Musk: “my heart goes out to you”
— 🎩Laird of the Manor🎩 (@LairdOfTheManor) January 21, 2025
CNN: “ Elon Musk is a Nazi”.
The legacy media is actively and purposefully misleading. Elon Musk never did a Nazi salute. Watch the full video: He simply gestured and said, “Thank you, my heart goes out to you.”
Legacy Media is to news… pic.twitter.com/M92JXLj2uX
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मस्क ने बाद में अपने भाषण का एक क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "भविष्य बहुत रोमांचक है." हालांकि, इसके बाद कुछ यूजर्स ने उनकी मुद्राओं को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की. एक यूजर ने यह भी लिखा, "मस्क ने जानबूझकर नाजी सलामी की मुद्रा अपनाई है, जो एक आपत्तिजनक इशारा है." "मस्क ने ट्रंप की परेड में लगातार दो नाजी सलामी दिए," एक यूजर ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की. ट्रंप समर्थकों के बीच मस्क का यह जोश सराहा गया, लेकिन आलोचकों ने इसे गलत सन्देश देने वाला बताया.
This is a delicate moment. It’s a new day and yet so many are on edge. Our politics are inflamed, and social media only adds to the anxiety.
— ADL (@ADL) January 20, 2025
It seems that @elonmusk made an awkward gesture in a moment of enthusiasm, not a Nazi salute, but again, we appreciate that people are on…
नए विवाद में घिरे एलन मस्क
एलन मस्क, जो पहले भी अपने विवादास्पद बयानों और कार्यों के लिए चर्चा में रहे हैं, अब इस वीडियो के कारण एक नए विवाद में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा- एलन मस्क ने पिछले साल ही नरसंहार और यहूदी इतिहास के बारे में जानने के लिए बेन शापिरो के साथ ऑशविट्ज़ और फिर इज़राइल की यात्रा की थी. जो कोई भी उन्हें नाज़ी के रूप में चित्रित करने का प्रयास कर रहा है वह जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहा है. यह एक मूर्खतापूर्ण हाथ का इशारा था, जानबूझकर किया गया नाज़ी सलाम नहीं.
Elon Musk just last year traveled with Ben Shapiro to Auschwitz and then Israel to learn about the Holocaust and Jewish history.
— Eyal Yakoby (@EYakoby) January 20, 2025
Anyone trying to portray him as a Nazi is intentionally misleading the public. It was a stupid hand gesture, not an intentional Nazi salute. pic.twitter.com/rUOZ0HWHNR
ट्रंप के उद्घाटन समारोह में मस्क
ट्रंप के उद्घाटन समारोह में मस्क को विशेष रूप से मंच पर देखा गया, जब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को "मानव सभ्यता के मार्ग में एक मोड़" बताया. मस्क ने कहा, "यह वाकई मायने रखता है. इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद!" इसके बाद उन्होंने अपने दाहिने हाथ को छाती पर मारा और फिर अपनी बांह ऊपर की ओर लहराई. उनके इस इशारे की कई लोगों ने आलोचना की, और इसे नाजी सलामी के जैसा बताया.


