score Card

एंड्रोमेडा से ब्लू होल तक...जब इंजीनियरिंग छोड़ इन 50 सपनों की उड़ान भरने निकले सुशांत, अधूरे रह गए ये ख्वाब

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड में अपनी खास पहचान से मिसाल कायम करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर आज हम आपको उनके उन सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको पूरा करने का ख्वाब देखा था. लेकिन अफसोस, इनमें से कई सपने अधूरे रह गए और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. ये ख्वाब आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में बसे हुए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत, एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ लाखों दिलों में खास जगह छोड़ गया. 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में जन्मे इस होनहार अभिनेता ने अपनी जिंदगी को ना सिर्फ फिल्मी पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी एक अलग मुकाम पर पहुंचाया. अपनी 34 साल की जिंदगी में सुशांत ने 50 सपनों की एक अनोखी लिस्ट बनाई थी, जिनमें से सिर्फ 12 ही वह पूरा कर पाए. लेकिन ये अधूरे सपने आज भी लाखों युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं.

सुशांत ने अपने सपनों को कागज पर लिखने का सिलसिला शुरू किया और उन्हें हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत की. वह सिर्फ एक कलाकार ही नहीं, बल्कि विज्ञान, खगोलशास्त्र, और मानवता में रुचि रखने वाले एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे. आज उनकी 39वीं जयंती पर आइए उनके अधूरे ख्वाबों की इस अद्भुत कहानी को फिर से याद करें. 

सुशांत का फिल्मी सफर

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से की, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म 'काई पो चे' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म में ऐसा कमाल किया कि दिग्गज कलाकार भी उनके हुनर के कायल हो गए. इसके बाद 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में सुशांत ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

50 सपनों की उड़ान: क्या थे सुशांत के ख्वाब?

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जिंदगी को बेहद खास बनाने के लिए 50 सपनों की एक लिस्ट बनाई थी। ये सपने उनकी जिज्ञासा, जुनून और नए चीज़ों को सीखने की ललक को दर्शाते हैं। आइए, उनके कुछ बड़े सपनों पर नजर डालते हैं:  

हवाई जहाज उड़ाना सीखना

सुशांत को उड़ान भरने का बहुत शौक था। वह पायलट बनने का सपना देखते थे और इसके लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी.  

सुशांत विज्ञान और खगोलशास्त्र के प्रति बेहद उत्सुक थे. उन्होंने नासा में वर्कशॉप अटेंड की और 100 बच्चों को वहां भेजने का सपना देखा था.

समुद्र की गहराइयों को देखने का सपना सुशांत की एडवेंचर पसंदी प्रकृति को दर्शाता है.  

आध्यात्मिक शांति की तलाश में सुशांत कैलाश पर्वत पर ध्यान लगाना चाहते थे.  

यह चैंपियनशिप तीन खेलों – तैराकी, साइक्लिंग और दौड़ – का संगम है. सुशांत इसे पूरा करना चाहते थे.

एक खगोलशास्त्री की तरह सुशांत दूरबीन से एंड्रोमेडा गैलेक्सी को देखना चाहते थे.  

सपनों की लिस्ट से जुड़ी खास बातें

1. सुशांत सिंह राजपूत ने महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग का सपना देखा था.  
2. उन्हें स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी इच्छा थी.  
3. पॉलिनेशियन एस्ट्रोनॉमी को समझने का ख्वाब भी उनकी सपनों के लिस्ट में था. 
4. डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट को खुद आजमाने की चाहत भी उन्होंने जाहिर की थी. 
5. खेती और बच्चों को डांस सिखाने का भी सपना उन्होंने देखा था.  

प्रेरणा बने सुशांत के अधूरे सपने

सुशांत सिंह राजपूत के अधूरे सपने आज भी हमें यह सिखाते हैं कि जिंदगी कितनी भी छोटी क्यों न हो, सपने बड़े होने चाहिए. उनका हर सपना कभी विज्ञान की, तो कभी मानवता की कहानी कहता है.उनके जाने के बाद भी उनकी यह लिस्ट युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है. 

calender
21 January 2025, 07:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag