Donald Trump के शपथ ग्रहण में दिखी भारत की ताकत, फर्स्ट रो में दिखे एस जयशंकर
Donald Trump Oath Taking Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों में पहली पंक्ति में नजर आए.

Donald Trump Oath Taking Ceremony: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी 2025) को शपथ ली. इस ऐतिहासिक समारोह में दुनिया भर के शीर्ष नेता और प्रतिनिधि मौजूद थे. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि इस आयोजन में फर्स्ट रो में बैठकर भारत की वैश्विक ताकत का संदेश भी दिया.
विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी ने खींचा ध्यान
आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सबसे आगे की पंक्ति में बैठा देखा गया. उनके साथ इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ भी मौजूद थे. यह वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. इस दौरान जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया को दो पंक्तियां पीछे देखा गया.
पीएम मोदी ने दी ट्रंप को बधाई
वहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण पर बधाई देते हुए कहा, ''मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के लिए बधाई. मैं दोनों देशों के हित में मिलकर काम करने और एक उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं.''
चीन पर ट्रंप का रुख और भारत के लिए संभावना
इसके अलावा आपको बता दें कि शपथ के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा, ''हम इसे पनामा को वापस देने के लिए तैयार हैं.'' उनके इस रुख से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं.


