score Card

टीएमसी सरकार पर मोदी का हमला, विकास पर केंद्रित चुनावी संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार पर कड़ी टिप्पणियां की हैं. उन्होंने नदिया जिले के ताहिरपुर में एक विशाल जनसभा को फोन के माध्यम से संबोधित किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार पर कड़ी टिप्पणियां की हैं. उन्होंने नदिया जिले के ताहिरपुर में एक विशाल जनसभा को फोन के माध्यम से संबोधित किया. हालांकि, घने कोहरे के कारण उनका हेलीकॉप्टर अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका और उन्हें कोलकाता हवाई अड्डे वापस लौटना पड़ा. 

पीएम मोदी ने नदिया के महत्व पर दिया जोर 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे व्यक्तिगत रूप से उठाना चाहते थे, लेकिन मौसम ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने नदिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह भूमि श्री चैतन्य महाप्रभु से जुड़ी है और यहां दूसरों की सेवा की भावना प्रबल है, जो मातुआ समुदाय में देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि नदिया और पूरे पश्चिम बंगाल के विकास में योगदान देना उनके लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार राज्यवासियों को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 52 लाख घरों को मंजूरी दी गई है, जिससे हर नागरिक के सिर पर छत सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा, एक करोड़ से अधिक परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत लाभ पहुंचाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर यह काम और तेजी से होगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में 13,000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र और 750 से अधिक पीएम-बीजेपी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो दवाओं को किफायती दरों पर उपलब्ध कराते हैं.

पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी केवल व्यक्तिगत स्वार्थ और कमीशन के लिए काम कर रही है. उन्होंने लिखा कि राज्य के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं टीएमसी की गैर-सहयोगी मानसिकता के कारण बाधित हैं. उन्होंने पूछा कि टीएमसी कितनी भी बार भाजपा का विरोध कर सकती है, लेकिन क्यों राज्य के विकास को रोक रही है. उन्होंने राज्य में नारी सुरक्षा और फुटबॉल प्रेमियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए टीएमसी की नाकामी पर रोशनी डाली.

प्रधानमंत्री ने टीएमसी को निशाने पर लिया

प्रधानमंत्री ने घुसपैठियों के मुद्दे पर भी टीएमसी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि टीएमसी अपनी सारी ताकत घुसपैठियों की रक्षा में लगा रही है, जो राज्य के गरीबों को नुकसान पहुंचाते हैं. मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. उन्होंने मातुआ और नामशूद्र समुदायों को भरोसा दिलाया कि उनकी सेवा हमेशा की जाएगी और उन्हें भारत में गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा की प्राथमिकता राज्य के विकास, नागरिकों की भलाई और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, जबकि टीएमसी की राजनीति केवल स्वार्थ पर आधारित है.

calender
20 December 2025, 09:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag