score Card

'दशकों की गलतियां, मोदी सुधार रहा...', असम में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

असम के गुवाहाटी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की दशकों की गलतियां मोदी सुधार रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास उनके एजेंडे में ही नहीं था. इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने दशकों तक इस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा की. कांग्रेस दशकों तक जो गलतियां करती रही, मोदी एक एक करके उन गलतियां को सुधार रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान हिंसा का दौर बेरोकटोक बढ़ता रहा. अब हम इसे सिर्फ दस दिनों में खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पूर्वोत्तर के जिन इलाकों में कभी हिंसा और खून-खराबा होता था, आज वहां डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है. आने वाले समय में यही जिले औद्योगिक गलियारों के रूप में विकसित होंगे.

'कांग्रेस गलतियां करती रही, मोदी सुधार रहा है'

पीएम मोदी ने कहा कि, "कांग्रेस ने एक और पाप किया था, उसने असम की पहचान को मिटाने की साजिश की थी. आजादी से पहले, जब मुस्लिम लीग और अंग्रेजी हुकूमत मिलकर भारत के विभाजन की जमीन तैयार कर रहे थे, उस समय असम को भी अविभाजित बंगाल, यानी ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना बनाई गई थी. कांग्रेस भी उस साजिश का हिस्सा बनने जा रही थी."

पीएम ने कहा कि,  "तब गोपीनाथ बोरदोलोई जी अपनी ही पार्टी के खि​लाफ खड़े हो गए थे. उन्होंने असम की पहचान को खत्म करने के इस षड्यंत्र का विरोध किया और असम को देश से अलग होने से बचा लिया." उन्होंने कहा कि कांग्रेस 6-7 दशकों तक गलतियां करती रही, मोदी एक-एक करके उन गलतियों को सुधार रहा है.

11 वर्षों में बदली तस्वीर! 

पीएम मोदी ने कहा, "मेरे लिए असम का विकास जरूरत भी है, जिम्मेदारी भी है और इसकी जवाबदेही भी है. भारतीय न्याय संहिता लागू करने में असम नंबर एक राज्य बना. कांग्रेस के समय असम में बिना पर्ची, बिना खर्ची के सरकारी नौकरी मिलना असंभव था लेकिन आज यहां हजारों युवाओं को नौकरी मिल रही है."

कांग्रेस पर लगाए आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर असम की पहचान मिटाने का साजिश रचने की और यह षड्यंत्र सिर्फ कुछ वर्षों का नहीं है, बल्कि आजादी के पहले का है. लेकिन गोपीनाथ बोरदोलोई इस षड्यंत्र के खिलाफ खड़े हुए थे. उन्होंने असम की पहचान को खत्म करने के इस षड्यंत्र का विरोध किया और असम को देश से अलग होने से बचा लिया. 

गोपीनाथ बोरदोलोई को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि गोपीनाथ बोरदोलोई को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के पहले तो असम को बचा लिया था लेकिन उनके बाद कांग्रेस ने फिर असम विरोधी, देश विरोधी काम शुरू किए. बंगाल और असम में अपने वोट बैंक वाले घुसपैठियों को खुली छूट दी गई, यहां की डेमोग्राफी को बदला गया. इन घुसपैठियों ने हमारे जंगलों, जमीनों पर कब्जा किया. आज हिमंत बिस्व सरमा की सरकार बहुत मेहनत से असम के संसाधनों को इस गैर कानूनी और देश विरोधी अतिक्रमण से मुक्त करा रही है. 

calender
20 December 2025, 07:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag