टी20 WC 2026: टीम में गिल का नाम क्यों नहीं? अजीत अगरकर ने बताई वजह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आ गया है. टीम से गिल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिसकी वजह अब अजीत अगरकर ने बताई है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आ गया है. टीम की कप्तानी इस बार सूर्यकुमार यादव करेंगे, जो खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे.
टीम सेलेक्शन में क्या रहा चर्चा का विषय?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का टीम से बाहर होना रहा. गिल हाल तक टी20 टीम के उपकप्तान थे और उनकी टीम से अनुपस्थिति ने फैंस और मीडिया दोनों में चर्चा पैदा कर दी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह स्पष्ट करते हुए बताया कि गिल का हालिया फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन ही इस फैसले के पीछे मुख्य कारण हैं. उन्होंने कहा कि गिल क्वालिटी खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय उनके रन कम हैं और टीम की रणनीति के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी.
शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए, जिसमें उन्होंने 4, 4, 0 और 28 रन ही बनाए. 2025 में भी गिल की बल्ले से टी20 फॉर्मेट में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली और उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. इसके अलावा चोट के कारण वह आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए. इन कारणों से सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर करने का कठिन फैसला लिया.
टीम में जगह बनाने में असफल रहे जितेश
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए टॉप ऑर्डर में एक अतिरिक्त विकेटकीपर को शामिल किया गया, जिससे जितेश को टीम में जगह नहीं मिल सकी. जितेश लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए टॉप ऑर्डर के विकल्प के चलते उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया.
इस स्क्वॉड में मुख्य रूप से टीम के रणनीतिक संतुलन और खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए चुनाव किया गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, शुभमन गिल और जितेश शर्मा की अनुपस्थिति ने यह साफ कर दिया कि इस बार टीम चयन में केवल खिलाड़ियों की क्वालिटी ही नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति को भी प्राथमिकता दी गई है.


