केरल में 'बांग्लादेशी नागरिक समझकर' प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर को कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक समझकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां एक हिंसक भीड़ ने छत्तीसगढ़ से काम करने आए एक दलित प्रवासी मजदूर को कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक समझते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही इलाके में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के बीच डर और गुस्से का माहौल है.
मृतक की पहचान 31 वर्षीय रामनारायण बघेल के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के करही गांव का रहने वाला था. रामनारायण रोजगार की तलाश में केरल के पलक्कड़ आया था जहां उसे एक निर्माण स्थल पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम मिला. हालांकि पहचान को लेकर फैली एक अफवाह के कारण रामनारायण की जान चली गई.
चोर समझकर मारा!
वहीं, एक अन्य सूत्रों के अनुसार रामनारायण को एक स्थानीय चोरी की घटना के बाद चोर समझ लिया गया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने लाठियों से उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
गरीबी के चलते आया था केरल
जानकारी के अनुसार, रामनारायण अपने ही गांव के एक व्यक्ति के कहने पर केरल गया था. रामनारायण काफी गरीब था और उनके परिवार में उनकी पत्नी ललिता और दो छोटे बेटे हैं. पैसे कमाने के चलते रामनारायण अपने राज्य से मजदूरी के लिए केरल गया था.
पांच लोग गिरफ्तार
केरल पुलिस ने लिंचिंग के चलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है. वहीं, घटनाक्रम और अपराध के पीछे का सही कारण पता लगाने के लिए पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है. वालयार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के मामला दर्ज किया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. रामनारायण की मृत्यु की खबर से पूरा परिवार सदमे में है. वहीं, पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम समेत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रामनारायण के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान भेजा जाएगा.


