score Card

दुनिया के सामने पुतिन ने कबूला प्यार, लेकिन गर्लफ्रेंड का नाम रखा राज

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक दुर्लभ और चौंकाने वाला बयान दिया है. साल के अंत में आयोजित पारंपरिक सवाल-जवाब कार्यक्रम के दौरान पुतिन ने स्वीकार किया कि वह इस समय प्रेम में हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक दुर्लभ और चौंकाने वाला बयान दिया है. साल के अंत में आयोजित पारंपरिक सवाल-जवाब कार्यक्रम के दौरान पुतिन ने स्वीकार किया कि वह इस समय प्रेम में हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी प्रेमिका कौन है. 73 वर्षीय राष्ट्रपति का यह बयान सामने आते ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

प्यार पर क्या बोले पुतिन ?

यह सवाल कार्यक्रम की प्रस्तोता रेजिना ओरेखोवा ने उठाया था. बातचीत के दौरान उन्होंने पुतिन से पूछा कि क्या वह पहली नजर के प्यार में विश्वास करते हैं और क्या वह खुद भी प्रेम में हैं. इस पर पुतिन ने संक्षिप्त लेकिन साफ जवाब देते हुए कहा कि, “हां.” इसके बाद जब उनसे प्रेमिका की पहचान के बारे में कोई संकेत देने को कहा गया, तो उन्होंने इस विषय पर चुप्पी साध ली. उनके इस छोटे से जवाब ने मीडिया और राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया है.

पुतिन आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक मंचों से दूर रखते आए हैं. ऐसे में उनका यह बयान असामान्य माना जा रहा है. प्रेम में होने की बात स्वीकार करने के बावजूद उन्होंने किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा नहीं की।. यही कारण है कि एक बार फिर उनके कथित रिश्तों को लेकर पुरानी चर्चाएं सामने आने लगी हैं.

मीडिया रिपोर्टों में लंबे समय से यह दावा किया जाता रहा है कि पुतिन का पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना काबेवा के साथ करीबी रिश्ता है. कहा जाता है कि दोनों पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. हालांकि, इन दावों की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और क्रेमलिन ने समय-समय पर ऐसी खबरों को अफवाह बताया है.

1983 में पुतिन ने की थी शादी 

पुतिन की वैवाहिक स्थिति की बात करें तो उन्होंने 1983 में ल्यूडमिला पुतिना से शादी की थी. इस दंपती की दो बेटियां हैं. साल 2014 में दोनों के तलाक की औपचारिक घोषणा हुई थी. इसके बाद से पुतिन की निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगती रही हैं, जिन पर उन्होंने आमतौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इसके अलावा भी समय-समय पर पुतिन का नाम अलग-अलग महिलाओं के साथ जोड़ा जाता रहा है. इनमें व्यवसायी स्वेतलाना क्रिवोनोगिख और पूर्व ब्यूटी पेजेंट प्रतिभागी अलीसा खारचेवा के नाम भी शामिल रहे हैं, हालांकि ये सभी दावे अपुष्ट ही रहे हैं.

कुल मिलाकर, पुतिन का यह स्वीकार करना कि वह प्रेम में हैं, अपने आप में एक बड़ी बात है. लेकिन प्रेमिका की पहचान को लेकर उनकी चुप्पी ने रहस्य को और गहरा कर दिया है, जिससे अटकलों का दौर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है.

calender
20 December 2025, 10:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag