score Card

दिल्ली में सीजन की पहली शीतलहर, घने कोहरे से 130 से ज्यादा उड़ानें रद्द

दिल्ली में शनिवार को इस सर्दी के मौसम का पहला ‘कोल्ड डे’ दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली में शनिवार को इस सर्दी के मौसम का पहला ‘कोल्ड डे’ दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में तब कोल्ड डे की स्थिति बनती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला जाए और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री तक कम हो. 

न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से करीब 2 डिग्री कम रहा, जबकि अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम था. शनिवार की सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में ढकी नजर आई. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण धूप बेहद कमजोर रही, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस की गई. 

कोहरे और स्मॉग के कारण दृश्यता काफी घट गई, जिसका सबसे ज्यादा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा. कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी 130 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि सैकड़ों फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से रवाना हुईं.

हवाई यात्रियों को भारी परेशानी

हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच जरूर कर लें.

कोहरे की मार केवल हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रही. रेल यातायात भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली से गुजरने वाली या दिल्ली आने-जाने वाली 45 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ा.

मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी चेतावनी जारी की है. विभाग ने कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिससे दिन में भी ठिठुरन बनी रहेगी. सोमवार के लिए भी मध्यम से घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सप्ताह की शुरुआत में एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभव है, लेकिन इसके बाद ठंड फिर से तेज हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के उपाय अपनाने और वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह के समय बेहद कम दृश्यता रहने की आशंका जताई गई है.

calender
20 December 2025, 10:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag