score Card

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ये होंगे रूट

प्रधानमंत्री मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दी, जो बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु मार्ग पर चलेंगी. नई सेवाएं यात्रा समय घटाने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधि को मजबूत करने में मदद करेंगी, जिससे देशभर में तेज़ और आधुनिक रेल यात्रा संभव होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक और बड़ा रेल नेटवर्क विस्तार करते हुए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को औपचारिक रूप से शुरू किया. ये नई ट्रेनें बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु रूट पर चलेंगी. इनका उद्देश्य इन महत्वपूर्ण शहरों के बीच यात्रा समय को कम करना, सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित करना और पर्यटन तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है.

बनारस–खजुराहो वंदे भारत

बनारस–खजुराहो वंदे भारत ट्रेन दोनों धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों को तेज़ और सीधा संपर्क देगी. मौजूदा ट्रेनों की तुलना में इस रूट पर यात्रा समय घटकर सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट रह जाएगा. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे ऐतिहासिक और तीर्थस्थलों को जोड़ेगी. इससे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक पहुंच और आसान हो जाएगी और सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी.

लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत

लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन लगभग 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जो वर्तमान समय से करीब एक घंटे कम है. इस मार्ग पर चलने से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ मिलेगा. साथ ही यह रूट रुड़की के रास्ते हरिद्वार तक पहुंच आसान बनाएगा. यह ट्रेन विशेष रूप से मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज़ और आरामदायक शहर-से-शहर यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है.

फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत

फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत ट्रेन इस मार्ग पर चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन बन गई है. यह 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी कर लेगी. नई सेवा दिल्ली और पंजाब के फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला जैसे अहम शहरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी. इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार, कृषि बाज़ारों तक पहुंच और रोजगार के अवसरों में वृद्धि की उम्मीद है. यह सेवा पंजाब के प्रमुख क्षेत्रों को राष्ट्रीय बाज़ारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत

दक्षिण भारत के लिए शुरू की गई एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन यात्रा समय को दो घंटे से अधिक कम करते हुए इस दूरी को 8 घंटे 40 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख आईटी हब, वाणिज्यिक क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों को जोड़ती है. इससे रोज़ाना यात्रा करने वाले पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा. साथ ही तीनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी.

आधुनिक ट्रेनें, बेहतर कनेक्टिविटी

इन चार वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में रेल कनेक्टिविटी का स्तर और ऊंचा हो गया है. तेज़ गति, आरामदायक कोच और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान कर रही है. सरकार का मानना है कि ये ट्रेनें क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देंगी.

calender
08 November 2025, 09:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag