छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी बने किसान, सिर पर गमछा बांध काटने लगे धान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर के कटिया गांव का दौरा किया। यहां के किसानों के साथ राहुल गांधी ने धान की कटाई की और उनसे बातचीत की.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर के कटिया गांव का दौरा किया। यहां के किसानों के साथ राहुल गांधी ने धान की कटाई की और उनसे बातचीत की.

छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को रायपुर के पास कठिया गांव का दौरा किया. इस दौरान राहुल गांधी धान के खेत में कटाई करते हुए नजर आए. उन्होंने धान की कटाई कर रहे किसानों और मजदूरों की मदद की और उनसे बातचीत भी की. कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किया.

राहुल गांधी ने लिखा, "किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल!"छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए पांच सर्वश्रेष्ठ कार्य, जो उन्हें भारत में सबसे अमीर बनाया: 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी, 19 लाख किसानों को ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ, बिजली का बिल आधा, 5 लाख कृषि कर्मचारियों को ₹7,000 प्रति वर्ष और धान पर MSP ₹2,640 प्रति क्विंटल।एक ऐसा मॉडल जिसे पूरे भारत में लागू किया जाएगा।"

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो