score Card

दिल्ली में वोटर लिस्ट पर सियासी संग्राम, संसद से आयोग जाते राहुल-प्रियंका समेत कई नेता पुलिस हिरासत में

दिल्ली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर सियासत गरमा गई। संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और विपक्षी नेताओं को पुलिस ने रोका और हिरासत में लेकर बस से भेज दिया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

National News: देश में इन दिनों वोट चोरी के मुद्दे पर सियासत अपने चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और धांधली के संगीन इल्ज़ाम लगाए। इसके बाद विपक्ष ने संसद से लेकर चुनाव आयोग तक पैदल मार्च का ऐलान किया। आज दोपहर संसद के मकर द्वार से विपक्षी सांसदों का बड़ा कारवां चुनाव आयोग की तरफ बढ़ा। मगर दिल्ली पुलिस ने बीच रास्ते बैरिकेडिंग लगाकर मार्च रोक दिया। मौके पर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात थे।

पुलिस की रोक के बावजूद कई नेता बैरिकेड पार करने की कोशिश करने लगे। अखिलेश यादव बैरिकेड से कूदे, तो टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और सागरिका घोष उस पर चढ़ गईं। माहौल में नारेबाज़ी और हंगामा तेज़ हो गया।

राहुल-प्रियंका समेत हिरासत

जब हालात काबू से बाहर होने लगे तो पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई सांसदों को हिरासत में ले लिया। सबको पुलिस बस में बैठाकर अलग-अलग थानों की तरफ रवाना किया गया। नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक हक़ कुचलने की साज़िश बताया।

चुनाव आयोग का न्योता

आज ही चुनाव आयोग ने विपक्ष के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दोपहर 12 बजे मुलाकात के लिए बुलाया था। आयोग ने जगह की कमी का हवाला देते हुए 30 लोगों की सूची भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन विपक्ष ने इसका विरोध किया।

विपक्ष का एकजुट रुख

विपक्षी दलों का कहना है कि वे सब मिलकर ही चुनाव आयोग जाएंगे या फिर कोई नहीं जाएगा। उनका आरोप है कि आयोग विपक्ष की ताक़त दिखने से बचना चाहता है।  इसलिए सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया।

राहुल का नया अभियान

राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर एक नया जन अभियान शुरू किया है। उन्होंने एक वेबसाइट लॉन्च करके लोगों से गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने और इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की है। उनका दावा है कि यह लोकतंत्र बचाने की जंग है।

calender
11 August 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag