score Card

राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के Dead Economy वाले बयान का किया समर्थन, बीजेपी ने किया पलटवार

राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की अर्थव्यवस्था को "मृत" कहने वाली टिप्पणी का समर्थन किया, जिससे बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रविरोधी बताया. उन्होंने मोदी सरकार पर बेरोजगारी, नोटबंदी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साधा, जबकि भाजपा ने भारत की आर्थिक प्रगति और वैश्विक मान्यता को सामने रखकर पलटवार किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था को "मृत" कहे जाने वाली टिप्पणी को सही बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी लोग जानते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था संकट में है.

भारत पर टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की कि अमेरिका भारत से होने वाले आयात पर 1 अगस्त 2025 से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा. इसके साथ ही उन्होंने रूस से भारत के तेल व रक्षा उपकरणों की खरीद पर भी आपत्ति जताई. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत और रूस क्या कर रहे हैं, वे दोनों अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को नीचे लेकर जा सकते हैं."

संसद में राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी से जब ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप सही हैं. पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत अवस्था में है. केवल प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर. मोदी सरकार की गलत नीतियों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है." उन्होंने नोटबंदी, गलत तरीके से लागू जीएसटी, बेरोजगारी, महंगाई और संस्थाओं के कमजोर पड़ने को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है. मोदी ने इसे मार डाला."

भाजपा का तीखा पलटवार

राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने जोरदार प्रतिक्रिया दी. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे "नए स्तर की निराशा" करार दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी नेताओं की भारत-विरोधी टिप्पणियों का समर्थन कर देश के 140 करोड़ नागरिकों का अपमान कर रहे हैं.

मालवीय ने कहा, "यह भारतीयों की आकांक्षाओं और मेहनत का मज़ाक है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. IMF और विश्व बैंक ने भारत की विकास दर के अनुमानों को बढ़ाया है. यह कोई ‘मृत’ अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि एक लचीला और प्रगतिशील भारत है."

भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर विदेशी बयानों को भारत विरोधी एजेंडे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जब भी भारत के खिलाफ कोई बोलता है, राहुल गांधी तुरंत उसकी हाँ में हाँ मिलाते हैं."

संबित पात्रा ने भी निशाना साधते हुए पूछा, "राहुल गांधी असल में किसके लिए बोलते हैं?" उन्होंने ट्रंप के कथन का समर्थन करने को "सीधा राष्ट्र विरोध" बताया और कहा कि देश की तरक्की को कम आंकना कांग्रेस की मानसिकता बन चुकी है.

calender
31 July 2025, 08:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag