साध्वी रेप-मर्डर केस में उम्रकैद काट रहा राम रहीम फिर जेल से बाहर, मिली 40 दिन की पैरोल
गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिनों की पैरोल. दो साध्वियों से बलात्कार और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद काट रहे राम रहीम को एक बार फिर जेल से छुट्टी मिल गई है.
Ram Rahim Parole: दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल दे दी गई है. राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जिला जेल में बंद है और पैरोल अवधि के दौरान वह हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा परिसर में ही रहेगा. जानकारी के मुताबिक, उसकी पैरोल को बुधवार शाम मंजूरी मिली, जिसके बाद जेल प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी. पैरोल के दौरान राम रहीम को सख्त शर्तों का पालन करना होगा और वह डेरा परिसर से बाहर किसी भी सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेगा. प्रशासन की ओर से उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी. वर्ष 2017 से जेल में बंद राम रहीम को रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह पत्रकार हत्याकांड में भी दोषी है. इससे पहले भी उसे कई बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है, जिस पर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद होता रहा है. पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद उसे दोबारा सुनारिया जेल में सरेंडर करना होगा.


