संभल में बुलडोजर का कहर, अवैध मस्जिद-मदरसे ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में दो मस्जिदें और एक मदरसा ध्वस्त किया गया, जिनमें से एक मस्जिद को ग्रामीणों ने प्रशासन के पहुंचने से पहले खुद ही तोड़ दिया.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

संभल: संभल जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. असमोली थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में 1339 वर्ग मीटर में बनी एक अवैध मस्जिद को ग्रामीणों ने रातभर हथौड़े-छेनी से खुद ही गिरा दिया. सुबह प्रशासन पहुंचा तो वहां सिर्फ मलबा मिला, जिसे बुलडोजर से हटाया गया. इसके बाद गांव से 500 मीटर दूर 1500 वर्ग मीटर में बने अवैध मदरसे पर तीन बुलडोजरों से कार्रवाई की गई. प्रशासन के अनुसार मदरसे की आड़ में व्यावसायिक गतिविधियां चल रही थीं. वहीं, राया बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बनी दूसरी मस्जिद को भी ध्वस्त किया गया. हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने और नोटिस अवधि पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई. मौके पर डीएम-एसपी, भारी पुलिस बल और ड्रोन निगरानी तैनात रही. ध्वस्त जमीन पर पात्र लोगों को पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag