BCCI के आदेश के बाद KKR ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज

BCCI के आदेश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है. KKR ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

KKR Released Mustafizur Rahman: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 की टीम से रिलीज कर दिया है. दिसंबर 2025 की नीलामी में KKR ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड रकम थी. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों के बाद राजनीतिक और सामाजिक दबाव बढ़ा था. कई नेताओं ने KKR और उसके मालिक शाहरुख खान की आलोचना की थी. KKR ने बयान जारी कर पुष्टि की कि बोर्ड के आदेश का पालन किया गया है. फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति मिली है, ताकि टीम पर असर न पड़े. मुस्तफिजुर IPL में कई टीमों से खेल चुके हैं और मौत के ओवरों में माहिर हैं.
 

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag