रणवीर अल्लाहबादिया की टेंशन बढ़ी! विवादित बयान के बाद अब संसदीय समिति कर सकती है कड़ी कार्रवाई?
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर बवाल मच गया, जिसके चलते संसदीय स्थायी समिति उन्हें तलब कर सकती है और उनके खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज की गई है. शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने का ऐलान किया, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर सख्त रुख अपनाया.

फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, संसदीय स्थायी समिति (कम्युनिकेशन और आईटी) जल्द ही उन्हें तलब कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई सांसदों ने रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर आपत्ति जताई है और उनकी शिकायतें दर्ज कराई हैं. विवाद तब बढ़ा जब यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुद्दे को स्थायी समिति में उठाऊंगी- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बयान जिस भाषा में दिया गया, वह निंदनीय और समाज के मूल्यों के खिलाफ है. अगर ये कंटेंट क्रिएटर्स खुद को नियंत्रित नहीं करेंगे, तो सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मुद्दे को स्थायी समिति में उठाऊंगी. राज्यसभा के सभापति ने मुझे इसे शून्यकाल में उठाने की अनुमति दी है. यह सिर्फ इस शो तक सीमित नहीं है, बल्कि कई कंटेंट क्रिएटर्स ऐसे विवादास्पद कंटेंट बना रहे हैं और कोई जवाबदेही नहीं ले रहे हैं.
रणवीर, अपूर्वा, सामय रैना के खिलाफ FIR दर्ज
रणवीर अल्लाहबादिया, सामय रैना और शो के अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कनूंगो ने यूट्यूब इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेड को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे इस क्लिप की जानकारी नहीं है, लेकिन हर किसी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की एक सीमा होती है. अगर कोई उन सीमाओं का उल्लंघन करता है, तो यह पूरी तरह से गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, वीडियो हटाया गया
बढ़ते विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी गलती थी और उन्होंने शो निर्माताओं से विवादास्पद हिस्से को हटाने का अनुरोध किया है. रणवीर ने एक वीडियो में कहा कि कॉमेडी मेरा फील्ड नहीं है. मैं बस माफी मांगने के लिए यहां हूं. मैंने एक गलती की, इसे सही नहीं ठहरा सकता. यह मेरी गलती थी और यह बिल्कुल भी सही नहीं था.
उन्होंने आगे कहा कि परिवार वह चीज है जिसका मैं कभी भी अपमान नहीं करूंगा. इस पूरे मामले से मैंने सीखा कि अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग बेहतर तरीके से करना चाहिए. मैंने वीडियो के निर्माताओं से कहा है कि वे आपत्तिजनक हिस्से को हटा दें. मैं सभी से माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे माफ कर देंगे.


