score Card

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार SC/ST आरक्षण नीति लागू, कर्मचारियों को प्रमोशन और सीधी भर्ती में होगा फायदा

सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार SC-ST आरक्षण नीति को गैर-न्यायिक पदों की भर्ती और प्रमोशन में लागू कर ऐतिहासिक फैसला लिया है. ये फैसला 23 जून 2025 से प्रभावी हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक न्याय और समावेशिता को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षण नीति लागू कर दी है. अब सुप्रीम कोर्ट के गैर-न्यायिक कर्मचारियों की सीधी भर्ती और प्रमोशन में भी आरक्षण लागू होगा, जिससे देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था ने भी सार्वजनिक संस्थानों की तर्ज पर समावेशी प्रशासन की दिशा में ठोस पहल की है.

ये फैसला 23 जून 2025 से प्रभावी हो गया है, जिसकी जानकारी 24 जून को सुप्रीम कोर्ट के समस्त कर्मचारियों को जारी एक आधिकारिक सर्कुलर के जरिए दी गई. ये पहली बार है जब सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक ढांचे में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है.

कितनी होगी आरक्षण की हिस्सेदारी?

नए सर्कुलर के अनुसार, गैर-न्यायिक पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण प्रतिशत तय किए गए हैं:- 

  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए 15% आरक्षण

  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 7.5% आरक्षण

ये नीति केवल प्रशासनिक और सहायक पदों पर लागू होगी, ना कि न्यायधीशों के चयन या पदोन्नति पर.

किन पदों पर लागू होगा आरक्षण?

आरक्षण नीति सुप्रीम कोर्ट के कई अहम प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर लागू होगी, जिनमें शामिल हैं:- 

  • सीनियर पर्सनल असिस्टेंट

  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन

  • जूनियर कोर्ट असिस्टेंट

  • जूनियर कोर्ट असिस्टेंट-कम-प्रोग्रामर

  • जूनियर कोर्ट अटेंडेंट

  • चैंबर अटेंडेंट

इन पदों की सीधी भर्ती प्रक्रिया में अब आरक्षण का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा.

सीजेआई गवई ने निभाई अहम भूमिका

CJI जस्टिस गवई ने इस ऐतिहासिक फैसले को अंतिम रूप देने में निर्णायक भूमिका निभाई. समावेशिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले जस्टिस गवई ने कहा कि अगर सरकार और हाईकोर्ट में पहले से SC-ST आरक्षण है, तो सुप्रीम कोर्ट अपवाद क्यों हो? हमारी अदालतों के फैसले हमेशा सकारात्मक भेदभाव (affirmative action) के पक्ष में रहे हैं, अब वक्त है कि हम इसे अपने प्रशासन में भी उतारें.

आरक्षण रोस्टर Supnet पोर्टल पर उपलब्ध

न्यायालय के डिजिटल पोर्टल Supnet पर आरक्षण रोस्टर और रजिस्टर को अपलोड कर दिया गया है. इससे सभी कर्मचारी इन सूचियों की पारदर्शिता के साथ जांच कर सकते हैं. कर्मचारियों को ये निर्देश भी दिया गया है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे, तो वे तुरंत रजिस्ट्रार को सूचित करें.

calender
01 July 2025, 06:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag