मस्जिद में बैठक पर बवाल... अखिलेश पर बरसी BJP, डिंपल यादव के पहनावे पर भी उठाए सवाल
संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में अखिलेश और डिंपल यादव की मौजूदगी पर BJP ने राजनीतिक और धार्मिक मर्यादाओं के उल्लंघन का आरोप लगाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे मुद्दों से भटकाने की साजिश बताया.

नई दिल्ली स्थित संसद भवन के पास एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की हालिया यात्रा पर सियासत गरमा गई है. इस यात्रा के दौरान, सपा सांसद डिंपल यादव के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे. लेकिन, इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हमला बोल दिया है. इसके साथ ही, डिंपल यादव के पहनावे को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है.
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सबसे पहले आरोपों का सिलसिला शुरू किया. उन्होंने कहा कि मस्जिद को समाजवादी पार्टी का अनौपचारिक कार्यालय बना दिया गया है और धार्मिक स्थलों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने इस पूरी घटना को इस्लामी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही.
मस्जिद को बनाया ‘राजनीतिक कार्यालय’: BJP का आरोप
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश यादव कल मस्जिद गए जो संसद भवन के ठीक सामने है. वहां के इमाम हमारे सांसद नदवी साहब हैं. हम नदवी जी की भी निंदा करते हैं- मस्जिद में राजनीतिक बैठक क्यों हुई? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो BJP भी 25 जुलाई को उसी मस्जिद में राष्ट्रीय गीत गाकर और राष्ट्रगान के साथ अपनी बैठक शुरू करेगी.
उन्होंने डिंपल यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि तस्वीर में डिंपल यादव ब्लाउज में बैठी हैं, उनकी पीठ और पेट दिख रही है. उनके सिर पर दुपट्टा भी नहीं था. ये मस्जिद के नियमों के खिलाफ है और इस्लामिक भावनाओं को आहत करता है.
मस्जिद में ‘राष्ट्रविरोधी चर्चा’ का आरोप
BJP नेता ने ये भी आरोप लगाया कि मस्जिद को 'मजाक और मस्ती का अड्डा' बना दिया गया और वहां पर 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' पर चर्चा की गई. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी बार-बार संविधान का उल्लंघन करती है. उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि धार्मिक स्थानों का राजनीतिक उपयोग नहीं होना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी को संविधान पर विश्वास नहीं है.
SP का पलटवार: ‘BJP मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही’
समाजवादी पार्टी ने BJP के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. डिंपल यादव ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हमारे सांसद नदवी जी ने हमें बुलाया था तो हम गए. BJP बेबुनियाद बातें फैला रही है. कोई बैठक नहीं हुई थी. BJP लोगों के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. डिंपल यादव ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिहार में SIR, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों से बचना चाहती है.
‘धर्म लोगों को जोड़ता है, BJP को यही डर है’: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आपका धन्यवाद, लेकिन आप भी BJP के जाल में फंस गए हैं. मेरे साथ जो लोग खड़े हैं वे धार्मिक हैं और मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि आस्था लोगों को जोड़ती है. BJP को यही बात परेशान करती है – उन्हें एकता नहीं, दूरी पसंद है.


