सीमा हैदर का अंजू पर निशाना, बोलीं- पाकिस्तानी एजेंट बनकर भारत आई है अंजू?
अंजू वो नाम है जो आज पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है. हर तरफ बस अंजू की चर्चा है और चर्चा ये है कि अब अंजू पाकिस्तान से भारत वापस क्यों आई है.
अंजू वो नाम है जो आज पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है. हर तरफ बस अंजू की चर्चा है और चर्चा ये है कि अब अंजू पाकिस्तान से भारत वापस क्यों आई है. राजस्थान के अलवर से निकलकर पाकिस्तान में अपने प्रेमी से निकाह करने वाली अंजू को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है जो लाजमी भी है, लेकिन सवाल ये कि, अंजू कही किसी साजिश के तहत तो भारत नहीं आई है..