ज्यादा टैक्स देने में सबसे आगे किंग खान; सलमान, अमिताभ, धोनी, सचिन ने कितना अदा किया?

Celebrity Taxpayers for FY24: साल 2024 में भारत की किस सेलिब्रिटी ने सरकार को कितना टैक्स दिया है? इस सवाल का जवाब मिल गया है. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान के नामों से पहचाने जाने वाले शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा टैक्स दिया है. उसके बाद थलपति विजय ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Celebrity Taxpayers for FY24: वित्तीय वर्ष 2024 के लिए भारत में सेलिब्रिटी टेक्सपेयर्स की लिस्ट में बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान सबसे आगे हैं. थलपति विजय, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जैसी अन्य अहम हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर हैं. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक शाहरुख खान ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया. थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जबकि सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर अदा किए हैं. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

शाहरुख खान: 92 करोड़ रुपये
थलपति विजय: 80 करोड़ रुपये
सलमान खान: 75 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन: 71 करोड़ रुपये
विराट कोहली: 66 करोड़ रुपये
अज देवगन: 42 करोड़ रुपये
एमएस धोनी: 38 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर: 36 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन, सचिन तेंदुलकर: 28 करोड़
कपिल शर्मा: 26 करोड़ रुपये

टॉप 20 की लिस्ट में जगह बनाने वाली अन्य हस्तियों में कपिल शर्मा (26 करोड़ रुपये), सौरव गांगुली (23 करोड़ रुपये), करीना कपूर (20 करोड़ रुपये), शाहिद कपूर (14 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (13 करोड़ रुपये) और कियारा आडवाणी (12 करोड़ रुपये) शामिल हैं. मोहनलाल और अल्लू अर्जुन ने 14-14 करोड़ रुपये टैक्स की अदायगी की है. वहीं पंकज त्रिपाठी और कैटरीना कैफ ने 11-11 करोड़ रुपये का योगदान दिया.

2023 में, शाहरुख खान ने तीन प्रमुख फिल्मों: 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के साथ एक अपने इस साल को बेहतरीन और यादगार बनाया. 'जवान' ने घरेलू स्तर पर 643.87 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'पठान' ने 543.05 करोड़ रुपये की कमाई की. हालाँकि डंकी अन्य दो की कमाई से मेल नहीं खाती, फिर भी इसने 212.42 करोड़ रुपये कमाए. थलपति विजय की बात करें तो फिल्म GOAT के साथ भी एक उल्लेखनीय वर्ष बिताया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इसके अतिरिक्त, उनकी फिल्म लियो 2023 में एक बड़ी सफलता थी.

calender
05 September 2024, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag