Viral video: महिला बाइकर से टक्कर मारने के बाद घमंडी कार मालिक का हंगाम, वीडियो ने मचाई सनसनी 

अपनी आपबीती साझा करते हुए रुचिका ने दावा किया कि 17 जनवरी को जब वह अपनी बाइक के पास खड़ी थी. तो खरकाटे द्वारा चलाई जा रही कार ने जानबूझकर उसे टक्कर मार दी. इससे वह गिर गई और आसपास खड़े लोगों ने उसकी मदद की.  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब खरकाटे से इस बारे में पूछा गया, तो उसने कथित तौर पर उसे धमकाया, जिसके बाद उसकी पत्नी कार से बाहर आई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

महाराष्ट्र न्यूज. महाराष्ट्र के वर्धा में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी पर एक महिला ने दिनदहाड़े मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता बाइकर रुचिका ठाकरे ने रामनगर पुलिस स्टेशन में खरकाटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस वीडियो ने लोगों का गुस्सा भड़काया है और जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उसमें सुधीर खरकाटे और उनकी पत्नी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते और रुचिका के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तब दोनों के बीच हो गई बहस शुरू

अपनी आपबीती साझा करते हुए रुचिका ने दावा किया कि 17 जनवरी को, खरकाटे द्वारा चलाई जा रही एक कार ने जानबूझकर उसे टक्कर मार दी. जब वह अपनी बाइक के पास खड़ी थी. इससे वह गिर गई और आस-पास खड़े लोगों ने उसकी मदद की. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब खरकाटे से इस बारे में पूछा गया. तो उसने कथित तौर पर उसे धमकाया, जिसके बाद उसकी पत्नी कार से बाहर आई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. 

 

शिकायत वापस लेने की मांग

इसके बाद सुधीर खरकाटे ने रुचिका के पैरों पर कार चढ़ा दी. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को शिकायत सौंपकर सुधीर खरकाटे को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. रुचिका ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी के रिश्तेदार ने रुचिका और उसके परिवार से संपर्क किया और उन्हें मामला वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास किया.

calender
25 January 2025, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो