दिल्ली में सिख नेताओं का जलवा, 5 ने लहराया जीत का परचम! BJP के सभी उम्मीदवार विजेता!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिख नेताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया! भाजपा के 3 और आप के 2 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया. सबसे बड़ा उलटफेर जंगपुरा सीट पर हुआ, जहां पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सिख उम्मीदवार ने करीबी मुकाबले में हराया. इसके अलावा राजौरी गार्डन, तिलक नगर, चांदनी चौक और गांधी नगर में भी सिख चेहरों ने बाजी मारी. लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा के सभी सिख उम्मीदवार जीते, जबकि आप के 2 को हार का सामना करना पड़ा. आखिर इन सिख नेताओं ने कितने वोटों से जीत दर्ज की? कौन हारा और कौन जीता? पूरी खबर पढ़ें और जानें दिल्ली की राजनीति का नया गणित!

New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार सिख नेताओं पर जनता ने जमकर भरोसा जताया और उन्हें दिल खोलकर वोट दिए. भाजपा के 3 और आप के 2 सिख चेहरे इस बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. सबसे दिलचस्प मुकाबला जंगपुरा सीट पर हुआ, जहां पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को त्रिवेंदर सिंह मारवाह ने करीबी मुकाबले में मात दे दी. इसके अलावा चांदनी चौक, तिलक नगर, राजौरी गार्डन और गांधी नगर सीटों पर भी सिख नेताओं ने जीत दर्ज की. आइए जानते हैं कि किस नेता ने कितने वोटों से किसे हराया.
भाजपा के इन सिख नेताओं ने दर्ज की जीत
1. त्रिवेंदर सिंह मारवाह ने पूर्व डिप्टी सीएम को हराया!
दिल्ली सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को त्रिवेंदर सिंह मारवाह ने महज 675 वोटों के अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस सीट पर भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जीत भाजपा के हाथ लगी.
➛ त्रिवेंदर सिंह मारवाह (भाजपा) को मिले – 38,859 वोट
➛ मनीष सिसोदिया (आप) को मिले – 38,184 वोट
➛ कांग्रेस के फरहाद सूरी को मिले – 7,350 वोट
2. मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन में धमाकेदार जीत दर्ज की!
भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन से आप की धनवती चंदिला को 18,190 वोटों के बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस के उम्मीदवार यहां कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
➛ मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा) को मिले – 64,132 वोट
➛ धनवती चंदिला (आप) को मिले – 45,942 वोट
➛ धर्म पाल चंदेला (कांग्रेस) को मिले – 3,198 वोट
3. गांधी नगर में अरविंदर सिंह लवली की जीत
भाजपा के अरविंदर सिंह लवली ने गांधी नगर सीट से आप के नवीन चौधरी (दीपू) को 12,748 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की.
➛ अरविंदर सिंह लवली (भाजपा) को मिले – 56,858 वोट
➛ नवीन चौधरी (आप) को मिले – 44,110 वोट
➛ कांग्रेस के कमल अरोड़ा (डब्बू) को मिले – 3,453 वोट
आप के इन सिख नेताओं ने भी लहराया जीत का परचम
1. चांदनी चौक में पुनरदीप सिंह ने आप को बचाया!
आप के पुनरदीप सिंह साहनी ने भाजपा के सतीश जैन को 16,572 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
➛ पुनरदीप सिंह (आप) को मिले – 38,993 वोट
➛ सतीश जैन (भाजपा) को मिले – 22,421 वोट
➛ मुदित अग्रवाल (कांग्रेस) को मिले – 9,065 वोट
2. तिलक नगर में जरनैल सिंह ने मारी बाजी
आप के जरनैल सिंह ने तिलक नगर सीट से भाजपा की श्वेता सैनी को 11,656 वोटों से हराया.
➛ जरनैल सिंह (आप) को मिले – 52,134 वोट
➛ श्वेता सैनी (भाजपा) को मिले – 40,478 वोट
➛ कांग्रेस उम्मीदवार को मिले – 2,747 वोट
➛ भाजपा के सभी सिख उम्मीदवार जीते, आप के 2 हारे
दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा ने तीन सिख उम्मीदवारों को टिकट दिया था और तीनों ही जीत गए. जबकि आम आदमी पार्टी ने चार सिख चेहरों को उतारा था, जिनमें से दो को हार का सामना करना पड़ा.
तिमारपुर सीट से आप के सुरेंदर पाल सिंह चुनाव हार गए.
शाहदरा सीट से आप के जितेंद्र सिंह शंटी भी हार गए.
इस तरह दिल्ली की जनता ने सिख नेताओं पर जमकर भरोसा दिखाया, खासकर भाजपा के सिख उम्मीदवारों को ज्यादा समर्थन मिला.


