वाराणसी में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हुआ पथराव, 30 से ज्यादा जख्मी

मुहर्रम के मौके पर यूपी के वाराणसी में ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी आपस में भिड़ गए और जबरदस्त बवाल हुआ

Akshay Singh
Akshay Singh

शनिवार को मुहर्रम के दौरान यूपी के वाराणसी में पथराव का मामला सामने आया है. वाराणसी में ताजिए के जुलूस के दौरान मुसलमानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी करने लगे. 

घटना वाराणसी के जैतीपुरा थाना क्षेत्र के दोशीपुरा की है जहां ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी आपस में भिड़ गए और जबरदस्त बवाल हुआ. मीडिया की मानें तो पथराव इतना भयानक हुआ कि क्षेत्र में पत्थर ही पत्थर नजर आने लगे. 

खबर है कि पथराव की वजह से पुलिस की गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है. हिंसा के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ आरपीएफ का दस्ता तैनात किया गया है.

खबरों की मानें तो इस पथराव में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पथराव से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जिन लोगों ने इस घटना को अपने आंखों से देखा उनका कहना है कि  शिया समुदाय के रास्ते पर जबरन सुन्नी समुदाय के लोग ताजिया लेकर अंदर आने लगे. शिया समुदाय के लोगों ने जब मना किया तो विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया.

calender
29 July 2023, 11:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो