score Card

टीम इनसेन पीके ने आर्मी नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट हैक कर भड़काऊ संदेश छोड़ा

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. अब, पाक स्थित हैकर समूह टीम इनसेन पीके ने भारतीय आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट को हैक कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कुछ दिन बाद, पाकिस्तान स्थित हैकर समूह "टीम इनसेन पीके" ने भारतीय आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट को हैक कर लिया. यह साइबर हमला भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाने की घोषणा के दो दिन बाद हुआ, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तान के रक्षा सलाहकारों को "अवांछित व्यक्ति" घोषित करना शामिल था. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने और उन्हें 72 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया. 

पाकिस्तान ने उठाए जवाबी कदम 

इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कदम उठाए, जिसमें शिमला समझौते समेत सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित करने का अधिकार इस्तेमाल करने की घोषणा की और भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया.

साइबर हमले के बाद, हैकर्स ने आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट पर एक भड़काऊ संदेश छोड़ा, जिसमें दो-राष्ट्र सिद्धांत पर चर्चा की गई. सेना के सूत्रों ने बताया कि यह कॉलेज एक स्वायत्त संस्थान है और इसके लिए भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-IN) से मदद ली जाएगी, जो राष्ट्रीय स्तर पर कंप्यूटर सुरक्षा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने की जिम्मेदारी निभाता है.

टीम इनसेन पीके का ये पहला साइबर हमला नहीं

टीम इनसेन पीके का यह साइबर हमला पहला नहीं था. इससे पहले भी इस समूह ने भारत सरकार और अन्य संस्थानों की वेबसाइटों पर कई साइबर हमले किए थे, जिनमें DDoS हमले भी शामिल थे. 2023 में, इस समूह ने भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाया था.

इनसेन पीके ने 2024 में बर्गर सिंह नामक एक लोकप्रिय चेन पर भी साइबर हमला किया था, जब उसने एक प्रोमो कोड "FPak20" जारी किया था. हैकर्स ने चेन की वेबसाइट को बदल दिया और एक डिजिटल भित्तिचित्र दीवार भी बनाई. बर्गर सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे "हैकर्स के लिए ओपन माइक नाइट" कहा और कहा कि वह इस हमले से चिंतित नहीं हैं.

calender
25 April 2025, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag