score Card

तेलंगाना के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, पिछले 6 महीनों में तीसरा मामला...एमएस का था स्टूडेंट

अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को प्रवीण की मौत की जानकारी परिजनों को दी. प्रवीण से चचेरे भाई अरुण ने बताया कि कुछ दोस्तों को उनका शव गोलियों से छलनी मिला. चेचेरे भाई के अनुसार, कुछ दोस्तों ने दावा किया कि प्रवीण को एक स्टोर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, लेकिन परिवार को अभी तक मौत के सही कारण की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले भी तेलंगाना के कम से कम दो भारतीय छात्रों की अमेरिका में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इनमें से एक छात्र पिछले साल नवंबर में खम्मम से और दूसरा इस साल जनवरी में हैदराबाद से था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तेलंगाना के एक 26 वर्षीय छात्र की अमेरिका में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जी प्रवीण के रूप में हुई है और वह अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था. मृतक के परिवार ने  बुधवार को बताया कि उसके दोस्तों को प्रवीण का शव मिला. जानकारी के अनुसार, परिवार हैदराबाद के पड़ोसी रंगारेड्डी जिले का रहने वाला है.

मौत की वजह पता नहीं

अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को प्रवीण की मौत की जानकारी परिजनों को दी. प्रवीण से चचेरे भाई अरुण ने बताया कि कुछ दोस्तों को उनका शव गोलियों से छलनी मिला. चेचेरे भाई के अनुसार, कुछ दोस्तों ने दावा किया कि प्रवीण को एक स्टोर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, लेकिन परिवार को अभी तक मौत के सही कारण की पुष्टि नहीं हुई है. 

अरुण ने बताया कि प्रवीण ने बुधवार की सुबह अपने पिता को फोन किया था, लेकिन उनके पिता सो रहे थे, इसलिए फोन नहीं उठा पाए. उन्होंने बताया कि प्रवीण की दुखद मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता सदमे में हैं.

परिजनों ने नेताओं से साधा संपर्क

अमेरिकी अधिकारियों ने प्रवीण के परिवार को बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. हैदराबाद से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाले प्रवीण एमएस की पढ़ाई के लिए 2023 में अमेरिका चले गए. वह दिसंबर 2024 में भारत आए और जनवरी 2025 में अमेरिका लौट गया.

परिवार ने प्रवीण के शव को भारत वापस लाने में मदद के लिए स्थानीय विधायकों और अन्य नेताओं से संपर्क किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी तेलंगाना के कम से कम दो भारतीय छात्रों की अमेरिका में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इनमें से एक छात्र पिछले साल नवंबर में खम्मम से और दूसरा इस साल जनवरी में हैदराबाद से था.

calender
06 March 2025, 09:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag