score Card

पाकिस्तान ISI से जुड़ा आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाया ज्वॉइंट ऑपरेशन

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय आतंकवादी को गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया गया. उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में अमृतसर निवासी लाजर मसीह को तड़के करीब 3.20 बजे गिरफ्तार किया. लाजर मसीह बब्बर खालसा के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के लिए काम करता है. आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद की है. जब्त किए गए सामान में तीन सक्रिय हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय आतंकवादी को गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में अमृतसर निवासी लाजर मसीह को तड़के करीब 3.20 बजे गिरफ्तार किया गया.

बब्बर खालसा के लिए काम करता है आतंकवादी

यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया. लाजर मसीह बब्बर खालसा के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के लिए काम करता है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल का प्रमुख है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है.

विस्फोटक और हथियार बरामद

एसटीएफ ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद की है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सामान में तीन सक्रिय हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं.

एडीजी ने बताया कि इसके अलावा उसके पास से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था.

फरीदाबाद से गिरफ्तार हुआ था एक आतंकी

इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था. गुजरात एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर फैजाबाद के मिल्कीपुर निवासी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था.

रहमान ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. उसने दावा किया कि वह फैजाबाद से फरीदाबाद ट्रेन से आया था. उसे एक हैंडलर ने दो हैंड ग्रेनेड और बम दिए. हालांकि, हैंड ग्रेनेड देने वाले व्यक्ति का नाम उसने नहीं बताया. आतंकी ने कहा कि उसे बम लेकर अयोध्या जाना था. लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया. रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा एसटीएफ को मिली थी कि फरीदाबाद में एक स्लीपर सेल रहमान की हेल्प कर रहा था. 

Topics

calender
06 March 2025, 08:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag