score Card

Weather Update: होली के रंगों पर मौसम की मार, दिल्ली-यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट

Weather Update: होली से पहले उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 9 मार्च से मौसम बिगड़ने और 11 मार्च तक बारिश व बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: होली से पहले उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के चलते ठंड का असर होली तक बना रहेगा. विभाग ने बताया कि 20 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी, लेकिन उससे पहले कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मार्च से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कई राज्यों में मौसम अचानक बदल सकता है. इस बदलाव के चलते कई जगहों पर बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है.

उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से 11 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना

असम के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. इसके अलावा, असम और मेघालय में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली-यूपी में अगले 24 घंटे खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

बिहार में 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश

बिहार में 8 मार्च को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 7 और 8 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश होने की संभावना है.

calender
06 March 2025, 06:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag