score Card

बेहद सुंदर है तृप्ति डिमरी का गांव, सुकून भरे पल के लिए खास है ये जगह

शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए लोग अक्सर पहाड़ों और गांवों का रुख करते हैं. गांव का शांत और स्वच्छ वातावरण मन और दिमाग को सुकून देता है. वहां का साधारण रहन-सहन और प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है. आम लोगों की तरह बॉलीवुड सितारे भी गांव में समय बिताना पसंद करते हैं. ऐसे में तृप्ति डिमरी की गांव की तस्वीर वायरल हो रही है, जो बेहद सुंदर है. अगर आप भी शहर की भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो उनके गांव ककोड़ाखाल जाने का प्लान बना सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए लोग अक्सर पहाड़ों और गांवों का रुख करते हैं. गांव का शांत और स्वच्छ वातावरण मन और दिमाग को सुकून देता है. वहां का साधारण रहन-सहन और प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है. आम लोगों की तरह बॉलीवुड सितारे भी गांव में समय बिताना पसंद करते हैं.

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे यामी गौतम, कंगना रनौत अपने गांव जाकर छुट्टियां मनाती हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. इसी तरह, बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने भी अपने गांव की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जहां वह छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं. तृप्ति उत्तराखंड की रहने वाली हैं, और अगर आप भी शहर की भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो उनके गांव ककोड़ाखाल जाने का प्लान बना सकते हैं.

ककोड़ाखाल: प्रकृति की गोद में बसा खूबसूरत गांव

तृप्ति डिमरी का गांव ककोड़ाखाल, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. यह गांव प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. यहां की हरी-भरी वादियां, ऊंचे पहाड़ और नदियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

  • प्रकृति प्रेमी और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

  • ट्रैकिंग पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए यह एक शानदार स्थान साबित हो सकता है.

ककोड़ाखाल कैसे पहुंचें?

अगर आप इस खूबसूरत गांव की सैर करना चाहते हैं तो आपको जॉली ग्रांट हवाई अड्डे तक पहुंचना होगा, जो कि कालीमठ से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित है.

  • हवाई अड्डे से टैक्सी लेकर रुद्रप्रयाग पहुंच सकते हैं.

  • इसके बाद रुद्रप्रयाग से दूसरी टैक्सी लेकर आप ककोड़ाखाल तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

गांव के पास घूमने की बेहतरीन जगहें

1. रुद्रप्रयाग संगम:

यह गांव रुद्रप्रयाग शहर के काफी नजदीक है. यहां से रुद्रप्रयाग संगम की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है. यह स्थान अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम के लिए प्रसिद्ध है.

2. अगस्तमुनि:

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित अगस्तमुनि मंदिर भी एक शानदार दर्शनीय स्थल है.

3. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम:

  • रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम की दूरी 80-90 किलोमीटर के बीच है.

  • बद्रीनाथ धाम की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है.

4. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम:

  • रुद्रप्रयाग से गंगोत्री की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है.

  • यमुनोत्री धाम की दूरी करीब 230 किलोमीटर है.

अगर आप उत्तराखंड की खूबसूरती को नजदीक से महसूस करना चाहते हैं तो ककोड़ाखाल और उसके आसपास के इलाके बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

calender
05 March 2025, 11:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag