ट्रंप ने ट्रूडो को फिर कहा 'गवर्नर', टैरिफ से लेकर चुनाव तक गरमाई राजनीति
Donald Trump on Justin Trudeau: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक बार फिर 'गवर्नर ट्रूडो' कहा है. ट्रंप ने ट्रूडो पर आरोप लगाया है कि वे सत्ता में बने रहने के लिए व्यापार युद्ध का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

Donald Trump on Justin Trudeau: अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव एक नए स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाया है कि वे सत्ता में बने रहने के लिए व्यापार युद्ध का सहारा ले रहे हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि फेंटेनाइल जैसे घातक ड्रग्स की तस्करी रोकने में कनाडा के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ट्रूडो पर तंज कसते हुए उन्हें 'गवर्नर ट्रूडो' कहकर संबोधित किया और उनकी सीमा नीतियों को अमेरिका में अवैध प्रवास और मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रूडो ने उनसे टैरिफ हटाने पर चर्चा की, लेकिन उनकी सीमित प्रतिक्रिया से ट्रंप को संदेह हुआ कि कनाडा में चुनाव को लेकर कुछ चल रहा है.
ट्रूडो पर ट्रंप का हमला
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने मुझे फोन किया और पूछा कि टैरिफ के बारे में क्या किया जा सकता है. मैंने उनसे कहा कि कनाडा और मैक्सिको से आने वाले फेंटेनाइल से कई अमेरिकी नागरिकों की जान गई है, और मुझे भरोसा नहीं है कि यह समस्या हल हो गई है." उन्होंने आगे कहा कि ट्रूडो ने दावा किया कि स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात को लेकर जिज्ञासा हुई कि ट्रूडो ने चुनाव की तारीख नहीं बताई. "जब उन्होंने मुझे कनाडा में चुनाव की तारीख नहीं बताई, तो मुझे शक हुआ कि आखिर वहां क्या चल रहा है? फिर समझ आया कि वे सत्ता में बने रहने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं. शुभकामनाएं, जस्टिन!"
अमेरिका-कनाडा व्यापार युद्ध
अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के जवाब में कनाडा ने भी कड़ा रुख अपनाया. ओटावा ने अमेरिकी निर्यातकों पर 30 बिलियन कनाडाई डॉलर (20.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) मूल्य के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. साथ ही, कनाडा ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज कराई और अमेरिका से परामर्श की मांग की.
मेक्सिको ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कदम उठाने का ऐलान किया है. वहीं, ट्रंप ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं को अस्थायी राहत दी है और उन्हें एक महीने के लिए टैरिफ से छूट दी गई है, बशर्ते वे मुक्त व्यापार समझौते का पालन करें.
फेंटेनाइल तस्करी पर बढ़ता दबाव
ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मैक्सिको को टैरिफ लगाने के पीछे प्रमुख कारण फेंटेनाइल जैसी सिंथेटिक दवाओं की अमेरिका में तस्करी बताया है. ट्रंप ने कहा, "कनाडा की कमजोर सीमा नीतियां बड़ी मात्रा में फेंटेनाइल और अवैध अप्रवासियों को अमेरिका में आने दे रही हैं. ये नीतियां कई लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं!"
हालांकि, सार्वजनिक आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में जब्त किए गए कुल फेंटेनाइल का मात्र 0.2 प्रतिशत कनाडा की सीमा से आता है, जबकि अधिकांश मात्रा दक्षिणी सीमा से प्रवेश करती है.
कनाडा की अर्थव्यवस्था पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है. इस प्रतिबंध से कनाडा की आर्थिक सुधार प्रक्रिया बाधित होने की आशंका है, क्योंकि देश अपने 75 प्रतिशत निर्यात और एक तिहाई आयात के लिए अमेरिका पर निर्भर करता है.
व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट किया कि ट्रंप इस व्यापार युद्ध को जल्द समाप्त करने के मूड में नहीं हैं और वे कनाडा और मैक्सिको पर और दबाव बनाए रखेंगे.


