अमेरिका-कनाडा के बीच व्यापार युद्ध, ट्रूडो ने जवाबी टैरिफ हटाने से किया इनकार
US-Canada Trade War: अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने के बाद, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साफ कर दिया है कि वे जवाबी टैरिफ हटाने के लिए तैयार नहीं हैं. इस मुद्दे पर दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर चर्चा की, लेकिन कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई.

US-Canada Trade War: अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर गहरा गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने के बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अमेरिका अपने टैरिफ जारी रखता है, तो कनाडा भी अपने जवाबी टैरिफ नहीं हटाएगा. इस मुद्दे पर दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर चर्चा की, लेकिन कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई.
इस नए टैरिफ विवाद के चलते कनाडा और अमेरिका के आर्थिक संबंधों में दरार बढ़ सकती है. अमेरिकी टैरिफ के जवाब में कनाडा ने कई कड़े फैसले लिए हैं, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक जगत में अस्थिरता बढ़ रही है. वित्तीय बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इससे ऑटोमोबाइल सहित कई उद्योग प्रभावित हो सकते हैं.
कनाडा का कड़ा रुख
कनाडा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ट्रूडो अमेरिकी टैरिफ हटाए जाने तक कनाडा के जवाबी टैरिफ हटाने के पक्ष में नहीं हैं. नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, "हम बीच का कोई रास्ता निकालने के लिए तैयार नहीं हैं. कनाडा चाहता है कि टैरिफ पूरी तरह हटाए जाएं."
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने भी यही रुख अपनाया. उन्होंने कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा, "हमें किसी आधे-अधूरे समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं है."
कनाडा के सबसे बड़े प्रांत ओन्टारियो के नेता डग फोर्ड ने भी ट्रूडो का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "या तो शून्य टैरिफ होंगे या फिर कुछ भी नहीं. यह विवाद कनाडा ने शुरू नहीं किया, बल्कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हम पर आर्थिक युद्ध थोपने का निर्णय लिया."
ट्रंप का नया टैरिफ
राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार (4 मार्च, 2025) को कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लगाए, जिससे व्यापारिक तनाव और बढ़ गया. इन टैरिफ के तहत मैक्सिकन और कनाडाई आयातों पर 25% शुल्क लगाया गया, जबकि कनाडाई ऊर्जा पर 10% शुल्क लगाया गया.
इसके जवाब में कनाडा और अन्य देशों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ कनाडाई प्रांतों ने अमेरिकी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. मैनिटोबा के नेता वैब किनेव ने इस फैसले को "सुंदर" बताते हुए अपने प्रांत की दुकानों से सभी अमेरिकी शराब हटाने का आदेश दिया.
2 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों को राहत का विचार
नए टैरिफ लागू होने के बाद, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि कुछ अपवादों पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप 2 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों को राहत देने पर विचार कर सकते हैं.
ऑटो उद्योग पर असर
इस व्यापारिक तनाव का असर ऑटोमोबाइल उद्योग पर भी पड़ सकता है. डग फोर्ड ने चेतावनी दी कि अगर टैरिफ नहीं हटाए गए तो अमेरिका और कनाडा की ऑटो इंडस्ट्री केवल 10 दिन तक ही टिक पाएगी, उसके बाद उत्पादन ठप होने लगेगा. उन्होंने कहा, "लोग अपनी नौकरियां खो देंगे."


