Telangana Assembly Elections: तेलंगाना में कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी
Telangana Assembly Elections: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.
Telangana Assembly Elections: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ कामारेड्डी से मैदान में उतारा है. रेवंत रेड्डी कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
Congress releases list of 16 candidates for the upcoming Telangana assembly elections pic.twitter.com/TYMDFvLkBY
— ANI (@ANI) November 6, 2023
सूची के अनुसार तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के प्रमुख रेवंत रेड्डी को कामारेड्डी से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ना है. रेवंत रेड्डी दो सीटों कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि 27 अक्टूबर को कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. जिसमें 45 लोग के नाम शामिल हैं.
पार्टी ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को जुबली हिल्स सीट से जबकि मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से मैदान में उतारा है. पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए आज पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की. सीईसी बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. बैठक में सोनिया गांधी और सलमान खुर्शीद समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहे.
बता दें कि 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (BRS) जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नाम से जाना जाता था. तेलंगाना विधानसभा के लिए वोटों की गिनती अन्य 4 राज्यों के वोटों के साथ 3 दिसंबर को होगी.