Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक और हमला, बारामूला में आतंकियों ने पुलिस अधिकारी को गोली मारकर ली जान

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ा हमला हुआ. बारामूला में आतंकियों के हमले के चलते एक और पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए हैं.

Saurabh Dwivedi

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ा हमला हुआ. बारामूला में आतंकियों के हमले के चलते एक और पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए हैं. आतंकियों ने वेलू क्रालपोरा गांव में उनके घर में घुसकर गोलबारी की थी. डार पुलिस हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "घायल पुलिस कर्मियों ने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया और शहीद हो गए. हम शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस महत्वपूर्ण समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है." ऑपरेशन चल रहा है.”

बता दे कि आतंकियों ने सोमवार (30 अक्टूबर) को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुकेश मजदूरी का काम करते थे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag