जनवरी में जारी है सर्दी का सितम...अभी और सताएगी ठंड, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत?

उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है. राजस्थान में तापमान शून्य से नीचे, दिल्ली में तीन डिग्री से कम दर्ज हुआ. कई राज्यों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी है, स्कूल बंद हैं और 15 जनवरी बाद राहत की उम्मीद है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी ने अपना सबसे कठोर रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साफ किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद कम है.

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि दिल्ली में इस सीजन पहली बार न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक हालात और गंभीर हो सकते हैं.

कई राज्यों में अलर्ट जारी

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में गंभीर शीतलहर और अत्यधिक घने कोहरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. विभाग का कहना है कि सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रचंड असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड अपने चरम पर है. सोमवार सुबह कई इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. जनवरी 2023 के बाद यह सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है. शीतलहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं.

हरियाणा और पंजाब में कंपाने वाली सर्दी

हरियाणा के गुरुग्राम और पंजाब के बठिंडा में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अमृतसर, फरीदकोट, गुरदासपुर और लुधियाना सहित कई शहरों में तापमान एक से चार डिग्री के बीच रहा. कोहरे के कारण सड़कों और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है.

राजस्थान में माइनस में पहुंचा पारा

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप और भी ज्यादा नजर आ रहा है. सीकर के फतेहपुर में तापमान शून्य से नीचे चला गया. राज्य के कई जिलों में अति शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं और स्कूल समय में बदलाव किया गया है.

कश्मीर में हल्की राहत

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन पारा अब भी शून्य से नीचे बना हुआ है. डल झील और अन्य जलाशयों के कुछ हिस्सों में बर्फ जम गई है. पुलवामा और पहलगाम जैसे इलाकों में रातें अब भी बेहद ठंडी बनी हुई हैं.

पश्चिम बंगाल में असामान्य पाला

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में तापमान गिरने के बाद खेतों और खुले स्थानों पर पाला जम गया, जो इस क्षेत्र के लिए असामान्य माना जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार यह ‘ग्राउंड फ्रॉस्ट’ की स्थिति है, जो खास मौसमीय परिस्थितियों में बनती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 14–15 जनवरी के बाद धीरे-धीरे ठंड से राहत मिल सकती है, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag