उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी की मार, बारिश-बर्फबारी और घने कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में ठंड, बर्फबारी और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में कई राज्यों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बन सकती है.

उत्तर और मध्य भारत में सर्दियों का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के नए अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ने की संभावना है. उत्तर भारत में बारिश, बर्फबारी, तेज ठंड और घने कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. वहीं, अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान आ सकता है. इस दौरान दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे यात्रा और रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर पड़ेगा. 22 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ तूफान की भी आशंका जताई गई है.
राजधानी में भी दिखेगा ठंड का कहर
राजधानी दिल्ली में भी ठंड और कोहरा बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ‘कोल्ड डे’ (दिन के समय भी ठंडक) की स्थिति बन सकती है. वहीं, सुबह और रात के समय घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकती है. अगले एक-दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
पंजाब से लेकर बिहार तक कई जगाहों पर शीत लहर चलने और कोल्ड डे की स्थिति बनने के आसार हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भी तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर देखा जा सकता है.
उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगी ठंड
उत्तर-पश्चिम भारत में फिलहाल दो दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा, इसके बाद ठंड और तेज होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में पहले हल्की बढ़ोतरी के बाद अब तापमान में गिरावट आ सकती है. पूर्वी भारत में भी कुछ दिनों के बाद ठंड बढ़ने के संकेत हैं. वहीं देश के अन्य हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
कोहरे को लेकर चेतावनी जारी
कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं, वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आखिरी हफ्ते के दौरान कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग समय पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.


