महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2025: महायुति ने 215 सीटों पर हासिल की ऐतिहासिक जीत, MVA बुरी तरह हारी
महाराष्ट्र में हुए 2025 के निकाय चुनावों में महायुति ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. कुल 288 सीटों में से महायुति गठबंधन ने 215 सीटों पर कब्जा जमाकर विपक्ष को पीछे छोड़ दिया.

महाराष्ट्र में हुए 2025 के निकाय चुनावों में महायुति ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. कुल 288 सीटों में से महायुति गठबंधन ने 215 सीटों पर कब्जा जमाकर विपक्ष को पीछे छोड़ दिया. इस महाविजय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 51 और अजित पवार की एनसीपी ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की.
चिपलून नगर परिषद में भाजपा की रोमांचक जीत
नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने रत्नागिरि जिले के चिपलून नगर परिषद में संदीप भिसे की रोमांचक जीत हासिल की, जो केवल एक वोट के अंतर से मिली. इसके अलावा कोकण क्षेत्र के रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग सहित कई नगर परिषदों में महायुति गठबंधन ने मजबूत बढ़त बनाई.
वहीं, महाविकास आघाड़ी के घटक दलों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. कांग्रेस ने 35, शिवसेना (UBT) ने 9 और एनसीपी (शरद पवार) ने 7 सीटें ही जीती. कुल 288 अध्यक्ष पदों के रुझानों में महायुति 213 सीटों पर आगे रही, जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई. इस सफलता से विधानसभा चुनाव के बाद महायुति की लोकप्रियता और मजबूत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया लोगों का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महायुति की इस ऐतिहासिक जीत पर महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया और कहा कि राज्य विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विजय मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी विजन को मिली जनता की सहमति का प्रमाण है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा को नगरपालिका और नगर परिषद के चुनावों में पहली बार इतनी बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी सरकार के सकारात्मक माहौल और पार्टी नेताओं के समर्पित प्रयासों का नतीजा है.
पालघर जिले में भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर रही. चार नगरपरिषदों में दोनों पक्षों ने दो-दो सीटें जीतकर बराबरी की स्थिति बनाई. शिंदे गुट ने उत्तम घरत (पालघर) और राजेंद्र माच्छी (डहाणू) को नगर अध्यक्ष चुना, जबकि भाजपा ने जव्हार में पूजा उदावंत और वाडा में रीमा गंधे को नगराध्यक्ष के रूप में विजयी बनाया. इस तरह जिले में सत्ता दोनों दलों के बीच साझा रही.


