score Card

स्मृति मंधाना ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में स्मृति मंधाना ने एक नया इस्तिहास रच दिया. वे पहली भारतीय खिलाड़ी है जिसने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक नया इतिहास रच दिया है. विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए.

इस उपलब्धि के साथ वे पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जो इस मुकाम तक पहुंची हैं. विश्व स्तर पर वे न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बाद दूसरी खिलाड़ी हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड है.

स्मृति की ऐतिहासिक पारी और रिकॉर्ड

बीते दिन हुए इस मैच में 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति ने 25 रन बनाएं. इससे उन्होंने 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम सबसे कम गेंदों (3227) में हासिल किया. सूजी बेट्स ने इसे 3675 गेंदों में पूरा किया था. अब स्मृति के टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4007 रन हो गए हैं. 

यह मैच स्मृति की वनडे विश्व कप फाइनल के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति थी. पिछले महीने भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब जीता था. इसके अलावा, स्मृति सभी प्रारूपों में कुल अंतरराष्ट्रीय रनों में 10,000 के करीब हैं. उनके नाम टी20 में 4007, वनडे में 5322 और टेस्ट में 629 रन हैं. सिर्फ 42 रन और चाहिए इस बड़ी उपलब्धि के लिए.

मैच में भारत की शानदार जीत

मैच की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 121/6 रन ही बना सकी. उनकी ओपनर विशमी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. 

भारत की गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने किफायती स्पेल डाला और 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों पर 10 चौके लगाए. स्मृति और जेमिमा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. फिर जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत (नाबाद 15) के साथ मिलकर मैच खत्म किया. 

भारत ने 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. स्मृति का रिकॉर्ड पूरे देश के लिए गर्व की बात है. वे आगे और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगी, ऐसा फैंस को पूरा यकीन है.

calender
22 December 2025, 07:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag