महाराष्ट्र में चुनावी जश्न में आग, दो नवनिर्वाचित महिला पार्षद सहित 16 झुलसे
पुणे जिले के जेजुरी में नगर परिषद चुनाव की मतगणना के बाद शुरू हुआ जश्न एक भयानक हादसे में बदल गया. खंडोबा मंदिर परिसर में जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ता अचानक आग की चपेट में आ गए.

महाराष्ट्र के पुणे जिले के जेजुरी में नगर परिषद चुनाव की मतगणना के बाद शुरू हुआ जश्न रविवार को एक भयानक हादसे में बदल गया. खंडोबा मंदिर परिसर में जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ता अचानक आग की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) की दो नवनिर्वाचित महिला पार्षदों समेत कम से कम 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
भंडारे में लगी आग
जानकारी के अनुसार, मल्हार नाट्यगृह में मतगणना पूरी होने के बाद एनसीपी अजित पवार गुट के विजयी उम्मीदवार और उनके समर्थक भगवान खंडोबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. परंपरा के अनुसार, कार्यकर्ता और भक्त भंडारा (हल्दी-पाउडर) उड़ाकर जीत का जश्न मना रहे थे. इसी दौरान अचानक भंडारे में आग लग गई और यह तेजी से फैलते हुए धमाके के रूप में सामने आई.
शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि भंडारे में इस्तेमाल किए गए हल्दी पाउडर में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील रासायनिक घटक शामिल थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और कुछ ही सेकंड में पूरा परिसर धुएं और आग की चपेट में आ गया.
घायलों में दो महिला पार्षदों के अलावा कई महिलाएं और युवक शामिल
हादसे में घायल 16 लोगों में दो महिला पार्षदों के अलावा कई महिलाएं और युवक भी शामिल हैं. घायलों को तुरंत जेजुरी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों को आगे के इलाज के लिए पुणे के बड़े अस्पतालों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी भंडारे के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं ताकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा सके. वहीं, स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय जश्न का उत्साह बहुत अधिक था और कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा सावधानियों को नजरअंदाज किया. अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा के कड़े उपाय अपनाने की चेतावनी दी है.
इस हादसे ने जेजुरी में चुनावी जीत के जश्न की खुशियों को मातम में बदल दिया है. अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है. पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


